प्रदेश के जिन किसानों ने अपने खाते की ई-केवाईसी करवा ली है उनके खातें में किसान सम्मान निधि का पैसा भेज दिया जाएगा। राज्य के जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है उनकी 11 वीं किस्त रोक दी जाएगी।
दरअसल भारत सरकार (कृषि और कृषि कल्याण मंत्रालय) नई दिल्ली ने काफी दिन पहले देशभर के किसानों के लिए जिलों के कृषि अधिकारियों को एक पत्र जारी किया था। इसमें सभी पात्र किसानों को अपने खाते की ई-केवाइसी कराने के लिए निर्देशित किया गया था। इस पत्र में कहा गया था कि 11 वीं किश्त का पैसा प्राप्त करने के लिए किसान पहले अपने खाते को आधार से लिंक कराते हुए एनपीसीआई से आधार सीड़िंग करा लें. इसके अभाव में भविष्य में किसी भी किसान को सम्मान निधि की राशि प्राप्त नहीं होगी।
पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये की राशि सीधे भेजी जाती है। हर चार महीने के अंतराल पर दो-दो हजार रुपये करके यह राशि दी जाती है। योजना की 10वीं किस्त की राशि 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में भेजी गई थी। अब किसानों को 11 वीं किश्त के पैसे भेजे जाने हैं। दरअसल प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं, जिन्हें अभी तक किसान सम्मान निधि नहीं मिल रही है। इनमें से किसी का केवाइसी नहीं है तो किसी के खाते की एनपीसीआइ नहीं हो पा रही है।