भोपालPublished: Dec 11, 2022 04:19:28 pm
Ashtha Awasthi
भोपाल हाट में स्टेट हैंडलूम एक्सपो......
भोपाल। भोपाल हाट में स्टेट हैंडलूम एक्सपो का शुभारंभ मप्र हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव और आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने किया। एक्सपो में जम्मू-कश्मीर से आए मोहम्मद आसिफ पश्मीना साड़ी लेकर आए हैं, जो महिलाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी है। इसकी खासियत यह है कि एक साड़ी को बनाने में छह से सात साल का समय लगता है। जिसे ऑर्डर देकर ही बनाया जाता है। वे बताते हैं कि एक साड़ी की कीमत ढाई लाख से लेकर 35 लाख रुपए तक की होती है। इस साड़ी को बुनकरों हाथ से ही डिजाइन करते हैं। साथ ही आकर्षक डिजाइन डाली जाती है।