संस्कृति की बात करने वाले विरासत को भूले, धरोहरों को सहेजने का इंतजार
भोपालPublished: Nov 04, 2023 06:35:20 pm
पुरातत्वविदों और पर्यावरण प्रेमियों की पीड़ा नहीं है चुनावी मुद्दा
भोपाल. भोपाल की उत्तर, नरेला, हुजूर और बैरसिया विधानसभा क्षेत्रों में बांध, ताल-तलैया और प्राकृतिक संपदा से लेकर बहुत सारी पूरा संपदा और धरोहरें बिखरी पड़ी हैं। यहां महल, बावडिय़ां, बांध और तालाब हैं। बाघ भ्रमण क्षेत्र है तो ग्रीन बेल्ट भी है। लेकिन यह सब तेजी से नष्ट हो रहे हैं। चिंता की बात है संस्कृति, विरासत और पर्यावरण की रक्षा की बात करने वाली पार्टियों के लिए यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है। शहर की पहचान और विरासत का संरक्षण कभी मुद्दा बना ही नहीं।