भोपालPublished: Sep 18, 2023 01:13:10 pm
Faiz Mubarak
बड़ोदरा से 100 से अधिक पहियों वाले ट्रालों पर सवार होकर तीनों कोच भोपाल स्थित सुभाष नगर डिपो लाए गए हैं। सोमवार को इन्हें अनलोड कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को ऑरेंज कलर के तीन कोच क्रेन की मदद से सुभाष नगर स्थित डिपो में अनलोड कर दिए गए हैं। जल्दी ही इन तीनों कोच को आपस में जोड़कर पहले डिपो में सेफ्टी ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होगा। बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्टूबर के पहले सप्ताह में इस ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।