scriptthree serious dangrous heart attack sign and symptoms on hair face or ears | Heart Attack Serious Symptoms: बाल झड़ रहे हैं तो हो जाएं ALERT, क्योंकि ये हो सकता है 'दिल का मामला' | Patrika News

Heart Attack Serious Symptoms: बाल झड़ रहे हैं तो हो जाएं ALERT, क्योंकि ये हो सकता है 'दिल का मामला'

locationभोपालPublished: Sep 22, 2023 05:43:41 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Heart Attack Serious Symptoms: इस खबर में हम आपको बता रहे हैं हार्ट अटैक के ऐसे लक्षण जो हमारी बॉडी में महीनों पहले नजर आने लगते हैं, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हम अपने बालों की स्थिति या हेयर लाइंस से भी हार्ट अटैक के संकेत पा सकते हैं, लेकिन कैसे...? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

heart_attack_serious_and_major_symptoms_showing_our_body_before_some_month_on_face_ears_and_hair_line.jpg

heart attack Serious Symptoms : हार्ट अटैक या दिल का दौरा आज एक आम बीमारी है बुजुर्गों से लेकर युवा, किशोर और मासूम तक इसके कारण मौत की नींद सो रहे हैं। जैसे ही किसी को सीने में दर्द के साथ बाएं हाथ में दर्द, कमजोरी महसूस होना, जबड़े के साथ गर्दन में दर्द होना, पसीना आना आदि को हार्ट अटैक के लक्षण मानते हैं। लेकिन ये लक्षण जब तक नजर आते हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। यदि तुरंत इलाज मिल जाए तो भगवान का शुक्र, लेकिन इलाज में जरा भी देरी से जान चली जाती है और हम देखते रह जाते हैं। इससे उलट हार्ट अटैक के कुछ गंभीर लक्षण ऐसे हैं, जिन्हें हम अर्ली साइन कह सकते हैं और हार्ट अटैक आने से पहले ही संभल सकते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.