scriptthree types of viruses is active in bhopal | तीन तरह के वायरस हुए सक्रिय, तीनों के अलग-अलग लक्षण कर रहे लोगों को परेशान | Patrika News

तीन तरह के वायरस हुए सक्रिय, तीनों के अलग-अलग लक्षण कर रहे लोगों को परेशान

locationभोपालPublished: Dec 25, 2022 06:32:10 pm

गिरते तापमान के साथ धूल भी बन रही लोगों के लिए परेशानी, इससे बढ रही श्वांस संबंधी बीमारियां

hospital_line.jpg
भोपाल. वर्तमान में लोगों को तीन तरह का वायरल परेशान कर रहा है। भोपाल के दो बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया व जेपी में वायरल के मरीजों की संख्या 25 फीसदी तक बढ़ गई है। लगातार तापमान में हो रहे बदलाव के कारण दोनों अस्पताल में वायरल के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तीन तरह के लक्षण के पीछे तीन तरह के वायरस का एक्टिव होना है। इसके चलते मरीजों में वायरल के अलग अलग लक्षण मिल रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.