तीन तरह के वायरस हुए सक्रिय, तीनों के अलग-अलग लक्षण कर रहे लोगों को परेशान
भोपालPublished: Dec 25, 2022 06:32:10 pm
गिरते तापमान के साथ धूल भी बन रही लोगों के लिए परेशानी, इससे बढ रही श्वांस संबंधी बीमारियां
भोपाल. वर्तमान में लोगों को तीन तरह का वायरल परेशान कर रहा है। भोपाल के दो बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया व जेपी में वायरल के मरीजों की संख्या 25 फीसदी तक बढ़ गई है। लगातार तापमान में हो रहे बदलाव के कारण दोनों अस्पताल में वायरल के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तीन तरह के लक्षण के पीछे तीन तरह के वायरस का एक्टिव होना है। इसके चलते मरीजों में वायरल के अलग अलग लक्षण मिल रहे हैं।