कांग्रेस ने किया करारा पलटवार
मंत्री भदौरिया के इस बयान के बाद से सूबे की सियासत में मानो भूचाल ही आ गया हो। अब कांग्रेस पार्टी ने भी इस मामलात को लेकर फ्रटंफुट पर मोर्चा संभाला और सिंधिया गुट के मंत्री के बयान पर करारा पलटवार किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि अगर यह बात है तो तीन साल से वे क्यों चुप थे। सिंधिया कहते हैं कि उनका तीन सौ साल का क्षेत्र से नाता है तो क्या ऐसा ही नता है जो कमलनाथ ने भोपाल में बैठकर चुनाव हरवा दिया। उन्होंने कहा कि सिंधिया नहीं हारे थे बल्कि उनका सामंती अहंकार हारा था।
पिछले कुछ दिनों से लगातार तल्ख है सूबे की सियासत
बता दें पिछले कुछ दिनों से लगातार सूबे का सियासी पारा हाई है। भाजपा- कांग्रेस एक दूसरे को घेरने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कुलमिलाकर सियासी तपीश देखकर कहा जा सकता है की 2023 का आगाज अब होने लगा है। क्योंकि जब सियासत में गड़े मुर्दे उखड़ने लगे तब ये समझ जाना चाहिए की ये सियासी तूफान आने का आहट है। और सूबे का सियासी माहौल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है।