भोपालPublished: Sep 22, 2022 05:32:26 pm
Faiz Mubarak
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरूवार और शुक्रवार को प्रदेश के सभी संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
भोपाल. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के कारण मध्य प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरूवार और शुक्रवार को प्रदेश के सभी संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें खास तौर पर दो दर्जन से ज्यादा जिलों में अति भारी बारिश का से येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, प्रदेश के 10 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, मौसम विबाग का ये भी मानना है कि, सितंबर के आखिरी सप्ताह से मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्राें से मानसून की विदाई शुरु हो जाएगी।