मैनिट परिसर में दो बाघ घुसे, एक खुद निकल गया, दूसरा पिंजरे में आया
भोपालPublished: Oct 17, 2022 12:15:22 am
शनिवार- रविवार रात को पिंजरे में कैद हुआ बाघ कठोतिया जंगल का, 3 साल की उम्र, 230 किलोग्राम वजनी, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा गया


मैनिट परिसर में दो बाघ घुसे, एक खुद निकल गया, दूसरा पिंजरे में आया
भोपाल. मैनिट परिसर के जंगल वाले हिस्से में वन विभाग के पिंजरे में शनिवार- रविवार रात बाघ कैद हो गया। सुबह उसकी जांच पड़ताल कर सतपड़ा टाइगर रिजर्व भेज दिया गया। पकड़ा गया बाघ और तीन अक्टूबर को मैनिट में आने वाला बाघ अलग-अलग हैं। तीन अक्टूबर को जिस बाघ ने मैनिट के वन क्षेत्र में प्रवेश किया था वह तीन दिन पहले ही खुद यहां से निकल गया। उसके बाद कठोतिया वन क्षेत्र से नया बाघ यहां पहुंचा था। इस नए बाघ का मूवमेंट यहां लगे ट्रैप कैमरों में कैद हुआ था। वन विभाग के अफसरों की इसकी पूरी जानकारी थी। यही वजह थी कि नए बाघ की मूवमेंट देखने और इसे निकालने पर चर्चा करने खुद चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस चौहान ने यहां निरीक्षण किया था। बाघ पकड़ में आने के बाद वन विभाग के निर्देश पर मैनिट प्रबंधन ने रविवार से दीवार व फेंसिंग के टूटे हुए हिस्सों में नई फेंसिंग का काम शुरू कर दिया है। दीवार बनाने में समय लग सकता था, तब तक इस नए फेंसिंग से बाहरी जानवर को परिसर में आने से रोका जाएगा।