scripttiger in manit campus | मैनिट परिसर में बाघ: 40 वनकर्मियों के साथ मैनिट के 15 गार्ड भी बाघ की निगरानी में लगे, तालाब के पास फिर कैमरे में कैद हुआ | Patrika News

मैनिट परिसर में बाघ: 40 वनकर्मियों के साथ मैनिट के 15 गार्ड भी बाघ की निगरानी में लगे, तालाब के पास फिर कैमरे में कैद हुआ

locationभोपालPublished: Oct 10, 2022 12:33:43 am

Submitted by:

Sumeet Pandey

रविवार को पिंजरे की लोकेशन बदली गई, आठ घंटे की ड्यूटी में लगाए कर्मचारी, मैनिट के तालाब के आस-पास है बाघ की लोकेशन

मैनिट परिसर में बाघ: 40 वनकर्मियों के साथ मैनिट के 15 गार्ड भी बाघ की निगरानी में लगे, तालाब के पास फिर कैमरे में कैद हुआ
मैनिट परिसर में बाघ: 40 वनकर्मियों के साथ मैनिट के 15 गार्ड भी बाघ की निगरानी में लगे, तालाब के पास फिर कैमरे में कैद हुआ
भोपाल. मैनिट परिसर में तीन अक्टूबर से घुसे बाघ की निगरानी के लिए 40 वनकर्मी के साथ मैनिट के 15 गार्ड भी लगे हैं। बाघ मैनिट में बने तालाब के पास डेरा डाले हुए है। वहीं आस-पास घूमने वाली गायों का वह शिकार कर रहा है। रविवार को भी एक गाय का दूध निकालने के बाद उसे छोड़ दिया था। बाघ ने उसका शिकार करने की कोशिश की, गाय के शरीर में बाघ के पंजे के निशान हैं। वन विभाग का अमला लगातार गायों को न छोड़ने की चेतावनी जारी कर रहा है, लेकिन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा। जानकारों की मानें तो बाघ दीवार के नजदीक आएगा तभी वह मैनिट से बाहर निकल सकेगा। विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए दूसरी लोकेशन पर पिंजरा लगाया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.