भोपालPublished: Oct 13, 2022 01:38:28 pm
Manish Gite
मैनिट कैंपस में नौ दिन से दहशत कायम, पिंजरे तक आया बाघ, अंदर नहीं गया, रातापानी से एक्सपर्ट पहुंचे
भोपाल। कलियासोत की दानिश पहाड़ी, वाल्मी इंस्टीट्यूट से लेकर मैनिट परिसर तक लोग दहशत में हैं। गुरुवार को भी सुबह से फारेस्ट की टीमें इन इलाकों में बाघ की सर्चिंग करती रही। हाल ही में वाल्मी इंस्टीट्यूट पर बाघ देखा गया था। इसके बाद इसने मैनिट का रुख कर लिया। अब ताजा मामला दानिश पहाड़ी पर भी बाघ दिखा है। इसने सुबह जब दहाड़ लगाई तो मार्निंग वॉक पर निकले लोग भाग गए।