भोपालPublished: Oct 16, 2022 03:09:22 pm
shailendra tiwari
भोपाल से वन विभाग की टीम बाघ को लेकर दोपहर 12.35 बजे रवाना हो चुकी है। शाम तक उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। फिलहाल बाघ को एसटीआर की चूरना रेंज में छोड़े जाने की जानकारी मिली है।
भोपाल। मैनिट परिसर में घूम रहा बाघ आखिरकार पिंजरे में आ ही गया। आपको बता दें कि बाघ शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पिंजरे में आ गया था। इसकी शिफ्टिंग नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में की जा रही है। भोपाल से वन विभाग की टीम बाघ को लेकर दोपहर 12.35 बजे रवाना हो चुकी है। शाम तक उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। फिलहाल बाघ को एसटीआर की चूरना रेंज में छोड़े जाने की जानकारी मिली है।