भोपालPublished: Sep 27, 2022 07:25:03 pm
Manish Gite
भोपाल और उसके आसपास 13 से अधिक टाइगर हैं, जिनका अक्सर मूवमेंट भोपाल शहर के बीच में स्थित केरवा से कलियासोत और वाल्मी इंस्टीट्यूट तक रहता है...।
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में केरवा डैम से लेकर वाल्मी इंस्टीट्यूट के बीच टाइगर मूवमेंट है। इन इलाकों में अक्सर ही बाघ सड़क किनारे दिख जाते हैं। पिछले दो दिनों से एक बार फिर यहां बाघ का मूवमेंट देखा जा रहा है। मंगलवार को भी इस बाघ की सर्चिंग में वन विभाग की टीम जुटी रही।