scripthappiness home tips : नए घर में प्रवेश करने से पहले इन खास बातों का रख लें ख्याल, जीवनभर रहेंगे खुशहाल | tips for happiness at home in hindi | Patrika News

happiness home tips : नए घर में प्रवेश करने से पहले इन खास बातों का रख लें ख्याल, जीवनभर रहेंगे खुशहाल

locationभोपालPublished: Jul 28, 2019 05:08:29 pm

Submitted by:

Faiz

Is tarha karein naye ghar me pravesh : अकसर घरों से जुड़ी कुछ खास बातें होती हैं, जिनका ध्यान रखने पर हम अपने घर को खुशहाल बना सकते हैं। वरना आने वाला समय और परिस्थियां आपके जीवन में बाधा डाल सकते हैं।

home tips

happiness home tips : नए घर में प्रवेश करने से पहले इन खास बातों का रख लें ख्याल, जीवनभर रहेंगे खुशहाल


भोपालः हर इंसान का सपना ( Dream ) होता है कि, उसका भी खुद का एक घर ( Home ) हो, जिसकी साज सज्जा ( decoration ) सिर्फ उसी के तरीकों से हो। इंसान अपने जीवन में इसके लिए भी संघर्ष करता है। हालांकि, बात जब उस नए घर में प्रवेश की हो, तो उस खुशी का अंदाज़ा ही नहीं लगाया जा सकता। नए घर में रहने जाना यानी अपनी जिंदगी को दुबारा नए तरीके से जीने का उत्साह और उमंग। लेकिन, अकसर घरों से जुड़ी कुछ खास बातें होती हैं, जिनका ध्यान रखने पर हम अपने घर को खुशहाल ( happiness ) बना सकते हैं। वरना आने वाला समय और परिस्थियां आपके जीवन में बाधा डाल सकते हैं। प्रसिद्ध ज्योतिष पंडित श्याम नारायण व्यास से जानते हैं, नए घर क ज़रिये जीवन को खुशहाल बनाने के तरीकों के बारे में…।

1- सबसे पहले गृह प्रवेश के लिए दिन, तिथि, वार एवं नक्षत्र को ध्यान में रखते हुए, गृह प्रवेश की तिथि और समय निर्धारित कर लें। गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान जरुर रखें। एक विद्वान ब्राह्मण की सहायता लें, जो विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण कर गृह प्रवेश की पूजा को संपूर्ण करा सके।

2- सावन, माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह को गृह प्रवेश के लिए सबसे सही समय माना जाता है। आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, पौष इसके लिहाज से शुभ नहीं माने जाते।

3- मंगलवार के दिन भी गृह प्रवेश नहीं किया जाता विशेष परिस्थितियों में रविवार और शनिवार के दिन भी गृह प्रवेश वर्जित माना गाया है। सप्ताह के बाकि दिनों में से किसी भी दिन गृह प्रवेश किया जाना शुभ होता है। अमावस्या व पूर्णिमा को छोड़कर शुक्लपक्ष 2, 3, 5, 7, 10, 11, 12, और 13 तिथियां प्रवेश के लिए बहुत शुभ मानी जाती हैं।

4- पूजन सामग्री- कलश, नारियल, शुद्ध जल, कुमकुम, चावल, अबीर, गुलाल, धूपबत्ती, पांच शुभ मांगलिक वस्तुएं, आम या अशोक के पत्ते, पीली हल्दी, गुड़, चावल, दूध आदि लगेंगे।

5- मंगल कलश के साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो