भोपाल

तीर्थ दर्शन योजना : इस बार खास होगी यात्रा, जानिए कितनी उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन

सीएम शिवराज भी कर सकते हैं यात्रा, कोच पर होंगे जिलों के स्टीकर, ट्रेन में होंगी भजन मंडलियां

भोपालApr 06, 2022 / 01:33 am

govind agnihotri

tirth darshan yojana : इस बार खास होगी यात्रा, जानिए कितनी उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन

भोपाल. प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 19 अप्रेल से दुबारा शुरू हो रही है। पहली यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को वाराणसी स्थित ज्योतिर्लिंग बाबा विश्वनाथ के दर्शन कराए जाएंगे। साथ में मंत्री उषा ठाकुर भी जाएंगी। इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को समीक्षा बैठक ली। संबंधित जिलों के कलेक्टर, प्रभारी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से यात्रियों की आवेदन प्रक्रिया और स्टेशन तक यात्रियों को सुविधापूर्वक लाने के लिए निर्देशित किया।

आवेदनों की होगी छंटनी
मंत्री उषा ने कहा कि यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी नोडल अधिकारी पूर्व तैयारी करें। यात्रियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। सभी जिलों में यात्रा का प्रचार-प्रसार करते हुए सात अप्रेल तक आवेदन प्राप्त करें। आवेदनों की छंटनी करते समय विधानसभावार यात्रियों के समान प्रतिनिधित्व का ध्यान रखें। चयनित आवेदनों को 12 अप्रेल तक आइआरसीटीसी (irctc) के संबंधित अधिकारी को भेजें, जिससे यात्रियों के आइडी कार्ड समय पर आइआरसीटीसी से जिलों को प्राप्त हो सकें। कार्ड में यात्री का नाम, उम्र, कोच नंबर और सीट नंबर का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो।

 


सरकार देगी स्मृति चिह्न

मंत्री उषा ने निर्देशित किया कि तीर्थ यात्रियों को यात्रा समाप्ति पर स्मृति चिह्न भेंट करें। रेल की बोगी पर जिला के नाम के स्टीकर लगाएं, जिससे यात्रियों को कोच ढूंढऩे में आसानी हो। ट्रेन में सेंट्रलाइज्ड साउंड सिस्टम की व्यवस्था रखें। भजन मंडलियों को भी रखें। यह मंडलियां यात्रियों को सुबह-शाम प्रार्थना और दिन में भजन कर प्रभु से जोड़े रखेंगी।

किस जिले के लोग कहां से बैठेंगे
तीर्थ यात्रा 19 अप्रेल को भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (rani kamlapati railway station) से शुरू होकर सागर में रुकते हुए बनारस (varanasi) पहुंचेगी। यात्रा में भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, सागर, टीकमगढ़ और दमोह जिले के वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे। सीहोर एवं रायसेन जिले के यात्रियों का बोर्डिंग भोपाल (रानी कमलापति) स्टेशन होगा। सागर स्टेशन पर सागर, टीकमगढ़ और दमोह जिले के तीर्थ यात्री ट्रेन में बैठेंगे। जिलों से तीर्थ-यात्रियों को स्टेशन लाने की सुविधा जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। यात्रा के लिए 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र (महिलाओं के लिए 2 वर्ष छूट) के नागरिक निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालयों में आवेदन कर सकेंगे।

Home / Bhopal / तीर्थ दर्शन योजना : इस बार खास होगी यात्रा, जानिए कितनी उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.