प्रदेश में सीएम तीर्थ दर्शन योजना, कन्यादान योजना और लाडली लक्ष्मी योजना को दोबारा प्रारंभ करने की घोषणा- पचमढ़ी में शिवराज केबिनेट की चिंतन बैठक आयोजित की गई है. 26 मार्च को बैठक के पहले दिन प्रदेश में सीएम तीर्थ दर्शन योजना, कन्यादान योजना और लाडली लक्ष्मी योजना को दोबारा प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी। रविवार को बैठक के बाद सीएम शिवराजसिंह चौहान ने प्रेस कान्फ्रेंस में इन योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 18 अप्रेल से दोबारा प्रारंभ, पहली ट्रेन जाएगी काशी विश्वनाथ-सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को दोबारा प्रारंभ किया जा रहा है। यह योजना 18 अप्रेल से प्रारंभ होगी. योजना के अंतर्गत इस बार बस और हवाई जहाज से भी यात्रा कराई जाएगी। इसके तहत पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ के लिए जाएगी।
सीएम ने कहा - 21 अप्रेल से कन्यादान योजना दोबारा शुरु की जाएगी- इस ट्रेन में स्वयं सीएम शिवराजसिंह चौहान और उनके मंत्रीमंडल के सभी मंत्री भी जाएंगे। सीएम ने बताया कि तीर्थ दर्शन योजना में बुजुर्गों को हवाई जहाज से दर्शन के लिए ले जाएंगे। सीएम ने कहा कि 21 अप्रेल से कन्यादान योजना दोबारा शुरु की जाएगी.
सीएम शिवराजसिंह चौहान की अहम घोषणाएं
— 7 अप्रेल को अन्न उत्सव मनाया जाएगा
— 22 अप्रेल से शहरों में संजीवनी क्लीनिक खोले जाएंगे
— 21 अप्रेल से कन्यादान योजना दोबारा शुरु होगी
— योजना में राशि 51 हजार की जगह अब 55 हजार रुपए
— मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 18 अप्रेल से प्रारंभ होगी