scriptरेल प्रशासन का बड़ा फैसला, गुरु पूर्णिमा पर चलेंगी तीर्थ स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल | Tirth special trains will run on Guru Purnima | Patrika News

रेल प्रशासन का बड़ा फैसला, गुरु पूर्णिमा पर चलेंगी तीर्थ स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

locationभोपालPublished: Jun 29, 2022 12:09:17 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

गुरु पूर्णिमा पर चलेगी नई दिल्ली-अशोकनगर के बीच स्पेशल ट्रेन

good_news_in_festivals_as_indian_railways_to_run_392_more_special_trains.jpg

special trains

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आनंदपुर (अशोकनगर ) में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 04004/04003 नई दिल्ली-अशोकनगर-नई दिल्ली तीर्थ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली-अशोक नगर तीर्थ स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई को नई दिल्ली स्टेशन से 12.10 बजे प्रस्थान कर, 12.40 बजे फरीदाबाद पहुंचकर, 12.42 बजे फरीदाबाद से प्रस्थान कर, 3.05 बजे आगरा कैंट पहुंचकर, 3.10 बजे आगरा कैंट से प्रस्थान कर, 5.40 बजे ग्वालियर पहुंचकर, 5.45 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर, 7.20 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई पहुंचकर, 7.30 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई से प्रस्थान कर, 10.20 बजे बीना पहुंचकर, 10.45 बजे बीना से प्रस्थान कर, अगले दिन 12.05 बजे अशोकनगर स्टेशन पहुंचेगी।

बीना-कोटा मेमू एक्सप्रेस 29 जून को नहीं चलेगी

कोटा मण्डल के भोनरा-अंता स्टेशनों के मध्य रेलवे ब्रिज नम्बर-चार पर स्पान बदलने का कार्य किए जाने के चलते गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा मेमू एक्सप्रेस 29 जून को दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

ये ट्रेन निरस्त रहेंगी

गाड़ी संख्या 122937 राजकोट- रीवा एक्सप्रेस दिनांक 03 जुलाई को तथा गाड़ी संख्या 22938 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस दिनांक 04 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

 

1 जुलाई से सभी ट्रेनों में मिलने लगेंगे जनरल टिकट

कोरोना काल से करीब तीन साल बाद अब रेलवे में पुरानी व्यवस्थाएं लागू होने वाली हैं। एक जुलाई से लोकल के साथ ही सभी एक्सप्रेस और साप्ताहिक गाड़ियों में भी जनरल (सामान्य) टिकट मिलने लगेंगे। दरअसल, 120 दिन की समयावधि तय करते हुए चार माह पहले रेलवे ने यह निर्देश जारी कर दिए थे कि जनरल टिकट का रास्ता साफ। इसके बाद फाइनली ऑनलाइन 120 दिन का समय पूरा होने के बाद व्यवस्था सामान्य हुई है। अभी तक सीमित गाड़ियों में ही जनरल टिकिट मिलने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई यात्रियों को टिकट के अभाव में बैरंग लौटना पड़ रहा था और यदि कोई जोखिम उठाकर ट्रेन में चढ़ भी जाता तो उन्हें जुर्माना चुकाना पड़ रहा था। अब काफी सहूलियत उन्हें मिल जाएगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8c32xi
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो