scriptTo avoid public displeasure, roads will be built before elections | जनता की नाराजगी से बचने चुनाव से पहले बनेंगी सड़कें, टेंडर प्रक्रिया में किया बदलाव | Patrika News

जनता की नाराजगी से बचने चुनाव से पहले बनेंगी सड़कें, टेंडर प्रक्रिया में किया बदलाव

locationभोपालPublished: Sep 08, 2023 08:37:32 pm

Submitted by:

hitesh sharma

आचार संहिता से पहले टेंडर जारी करने घटाई निविदा अवधि 45 से 17 दिन की

road2.jpg

भोपाल। प्रदेश में सड़कों की खराब स्थिति से सरकार को चुनावी नुकसान हो सकता है। कांग्रेस राज के समय भाजपा ने सड़कों को मुद्दा बनाकर चुनावी नैया पार की थी। इस बार सड़कों को मुद्दा ना बन सके और आम जनता को इस दर्द से राहत मिल सके, इसलिए सरकार नगरीय निकायों को स्पेशल फंड देकर सड़कें बनवा रही हैं। पहले कायाकल्प अभियान-1 में 750 करोड़ का फंड दिया गया तो कायाकल्प अभियान-2 में 800 करोड़ का फंड जारी किया गया। आचार संहिता से पहले इन सड़कों के काम शुरू हो सकें, इसलिए निविदा अवधि 45 से घटाकर 17 दिन कर दी गई। अब तक सिर्फ किसी वीवीआइपी के दौरे या किसी विशेष काम के लिए ही नियमों को शिथिल किया जाता रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.