भोपाल

Today Gold Silver Price: सोने के भाव बढ़ने से बिक्री में आयी गिरावट, चांदी में चमक बरकरार

Today Gold Silver Price: सोना और महंगा होने का अनुमान, चांदी में भी आयेगी तेजी। भाव बढ़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में आयी गिरावट

भोपालAug 30, 2019 / 02:18 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

भोपाल। वैश्विक स्तर पर जबदस्त तेजी के बाद सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के खरीददारों में भी गिरावट आयी है। जिस तरह से भाव चढ़ रहा है, उससे यह स्थिति आने वाले दिनों में और खराब होने की संभावना है। 13 सितंबर से पितृपक्ष शुरू होंगे। ऐसे में सितंबर में बिक्री से सुधार की उम्मीद कम है। मंदी का सबसे बुरा असर छोटे ज्वेलर्स पर पड़ा है।

 

( Today Gold Silver Price ) भोपाल में शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों कीमती धातुओं में आशिंक उछाल दर्ज किया गया। चांदी 600 रुपए की छलांग लगाकर 51 हजार 7 सौ रुपये प्रति किलो पहुंच गया। वहीं सोने के भाव में 40 हजार प्रति दस ग्राम के बाद से तीसरे दिन 470 रुपये प्रति ग्राम सस्ता हुआ।


24 कैरेट सोना 39 हजारा 5 सौ 30 रुपये प्रति दस ग्राम है। सर्राफा बाजार में दीवाली करीब होते अब सोने के भाव में तेजी आना शुरू हो गई है। इसे असर बाजार में बिक्री भी कम हुई। कहा जा रहा है कि सोना दीवाली तक 40 हजार प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। वहीं चांदी में लगातार करीब 600 रुपये की बढ़त देखी जा रही। चांदी आज प्रति किलो 51 हजार सात सौ रुपये की दर से है।


भोपाल सर्राफा बाजार

भोपाल सर्राफा बाजार के अनुसार वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की ( शेयरों की बड़ी संख्या में खरीददारी ) लिवाली बढ़ने से भोपाल सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में बदलाव देख गया। सोना पुराने रेट पर स्थिर बना है।

30 अगस्त को सोना ( gold rate ) 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 39,530 रुपये और 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 37,650 रुपये रहा। चांदी 600 रुपये तेजी के बाद आज 51,700 रुपये प्रति किलो पहुंचा।

 

 

भोपाल में सोने की दर

भोपाल में सोने की दर

वजन_____22 कैरेट सोना_____24 कैरेट सोना

1 ग्राम_____3,765.00 रुपए_____3,953.00 रुपए
2 ग्राम_____7,530.00 रुपए_____7,906.00 रुपए
4 ग्राम_____15,060.00 रुपए_____15,812.00 रुपए
8 ग्राम_____30,120.00 रुपए_____31,624.00 रुपए
10 ग्राम_____37,650.00 रुपए_____39,530.00 रुपए

 

भोपाल सिल्वर प्राइस

भार___________भाव

1 ग्राम________INR 51.70
5 ग्राम________INR 258.50
25 ग्राम________INR 1,292.00
50 ग्राम________INR 2,585.00
1 किलोग्राम______INR 51,700.00

 

 

एक्सपर्ट की सलाह

सर्राफा व्यापारी नवनीत अग्रवाल के मुताबिक अगले सोने और चांदी में आ रही तेजी के बाद अब सर्राफा बाजार का भी रेट हाई हुआ है। जिस तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव (Silver Price) प्रति किलो 51 हजार और सोना प्रति दस ग्राम 40 हजार रुपये पहुंचा है। उससे उम्मीद लगायी जा रही है की आऩे वाले दिनों में सोना-चांदी तेजी से बढ़ेगा। अनुमान ये भी है कि सोना दिपावली तक सोना 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से भी और अधिक पहुंच सकता है।

 

 

पहले से बदलाव देख गया


सोना पिछले एक महीने से हर दिन प्रति ग्राम आंशिक परिवर्तन देखा जा रहा था। लेकिन अचानक मांग बढ़ने से 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम में सोने में सीधे 1 हजार रुपये की बढ़त दर्ज देखी गयी है। जबकि चांदी लगातार पिछले एक महीने से कीमत में 200 रुपये प्रति किलो. की बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है। भोपाल सर्राफा बाजार के अनुसार वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की (शेयरों की बड़ी संख्या में खरीददारी ) लिवाली बढ़ने से भोपाल सर्राफा बाजार में सोने की बढ़त में बदलाव देख गया।

Home / Bhopal / Today Gold Silver Price: सोने के भाव बढ़ने से बिक्री में आयी गिरावट, चांदी में चमक बरकरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.