scriptजानिए आज के पेट्रोल की कीमत, पिछले सात दिनों में हुआ इतना सस्ता | today madhya pradesh petrol price in hindi | Patrika News

जानिए आज के पेट्रोल की कीमत, पिछले सात दिनों में हुआ इतना सस्ता

locationभोपालPublished: Apr 20, 2019 02:12:24 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

हर दिन पेट्रोल की कीमतों में हो रहे बदलाव के चलते भोपाल में आज पेट्रोल के दाम Rs. 76.06 /Ltr पहुंच गया। 13 अप्रैल से 20 तारीख तक पेट्रोल की कीमतों में 4 बढ़ोतरी देखी गई।

petrol price

petrol price

भोपाल. चुनावी सियासत भले ही गरमाई है लेकिन इसकी आंच अभी तेल पर नहीं आयी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 7 दिनों में पेट्रोल और डीजल के रेट में आंशिक बदलाव हुआ है। हर दिन की तरह आज यानि शनिवार 20 अप्रैल को पेट्रोल के दाम 76.06 रुपए/ प्रति लीटर है। जो कि पिछले दिन यानि शुक्रवार की तुलना में 0.11 पैसे की बढ़ोतरी हुई। वहीं डीजल 67.65 रुपए/ प्रति लीटर की दर से बिक रहा।
पेट्रोल के दाम Rs. 76.06 /Ltr

हर दिन पेट्रोल की कीमतों में हो रहे बदलाव के चलते भोपाल में आज पेट्रोल के दाम Rs. 76.06 /Ltr पहुंच गया हैं। 13 अप्रैल से 20 तारीख तक पेट्रोल की कीमतों में 4 बार बढ़ोतरी देखी गई। पिछले सात दिनों में पेट्रोल के रेट में .25 पैसे की बढ़ोतरी हुई। वहीं अब तक पेट्रोल की कीमत में 3 बार गिरावट भी आयी है। इस तरह पिछले सात दिन में पेट्रोल के रेट में .45 पैसे की गिरावट देखी गयी।

ऐसे समझे पेट्रोल के बढ़ने और घटने का गणित

DATE — PRICE — PRICE CHANGE

Apr 19, 2019 — 75.95 — 0.14
Apr 18, 2019 — 75.81 — (-0.19)
Apr 17, 2019 — 76.00 — 0.10
Apr 16, 2019 — 75.90 — 0.00
Apr 15, 2019 — 75.90 — 0.01
Apr 14, 2019 — 75.89 — (-0.01)
Apr 13, 2019 — 75.90 — (-0.25)

जून में पेट्रोल के दाम में होगी 5 रुपए की बढ़ोतरी

जानकारों का कहना है कि भारत में चल रहें लोकसभा चुनाव के कारण अभी तेल की कीमतों में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा। क्योकि राष्ट्रीय स्तर पर इनकी कीमतें अभी स्थिर है। हालांकि चुनाव के बाद रुपए की कीमत गिरने का अनुमान है। इससे तेल की कीमतों में भी परिवर्तन हो सकता है। इससे तेल की कीमत करीब 85 रुपए/ प्रति लीटर के पार जाने की उम्मीद है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो