scriptआज एक दिन का टोटल लॉकडाउन, जनता कफ्र्यू की तरह सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छूट | Today's one-day total lockdown, just like Janata curfew, exempt emerg | Patrika News

आज एक दिन का टोटल लॉकडाउन, जनता कफ्र्यू की तरह सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छूट

locationभोपालPublished: Jul 11, 2020 08:43:59 pm

– 31 जुलाई तक हर रविवार को रहेगा जनता कफ्र्यू, इब्राहिमगंज में 19 जुलाई तक लॉकडाउन

आज एक दिन का टोटल लॉकडाउन, जनता कफ्र्यू की तरह सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छूट

आज एक दिन का टोटल लॉकडाउन, जनता कफ्र्यू की तरह सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छूट

भोपाल. राजधानी में कोरोना संक्रमण की बढ़ती चेन को देखते हुए शासन के निर्देश पर जिले में एक दिन का टोटल लॉकडाउन, रविवार को जनता कफ्र्यू रहेगा। कलेक्टर अविनाश लवानिया की तरफ से जारी धारा-144 के आदेश में रविवार सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक जिले में कफ्र्यू रहेगा। इस दौरान सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं को ही अनुमति दी गई है। इब्राहिमगंज में 19 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा।

जिले में ये रहेंगे बंद-

– सभी दुकानें (किराना, सब्जी), निजी कार्यालय, होटल, मॉल, बाजार, शॉप, लोकल ट्रांसपोर्ट, सब्जी मंडी, आढ़त, थोक बाजार, चाय, पान की दुकानें, दूध डेरी सब बंद रहेंगे।
– होम डिलेवरी , पार्सल सेवाएं भी पूरी तरह बन्द रहेंगी।

इनको रहेगी अनुमति

– सांची पार्लर, मेडिसिन स्टोर, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, इमरजेंसी सेवाएं और उनसे जुड़े परिवहन जैसे दूध की गाड़ी, एम्बुलेंस।
– एयरपोर्ट या स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों के वाहन, ओला कैब चालू रहेंगी। स्टेशन पर खड़े ऑटो भी चल सकेंगे, बशर्ते उनमें यात्री रहें। यात्री को टिकट दिखानी होगी।

– स्टेट हाईवे पर व्यक्ति और सार्वजनिक परिवहन सेवा के वाहन जारी रहेंगे, इंडस्ट्री का संचालन और माल की गतिविधियां चालू रहेंगी। कच्चे माल को भी एंट्री मिलेगी।
– शवयात्रा / जनाजे को इस कफ्र्यू से मुक्त रखा गया है।

– कोई भी व्यक्ति सड़क पर नहीं निकल सकेगा। मडिकल इमरजेंसी और सुबह दूध के लिए लोग निकल सकते हैं।
– सुबह 9.30 तक हॉकर अखबार बांट सकेंगे और दूध वाले घर-घर जाकर दूध दे सकेंगे।

– अगर कोई व्यक्ति बेवजह घूमता मिला तो उस पर धारा-144 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

– 31 जुलाई तक हर रविवार को रहेगा जनता कफ्र्यू, इब्राहिमगंज में 19 जुलाई तक लॉकडाउन

कलेक्टर बोले-घर में रहें सेफ रहें
कलेक्टर अविनाश लवानियां ने एक दिन के कफ्र्यू के दौरान लोगों से अपील है कि वे घरों में रहें, सेफ रहें, बाहर न निकलें। बाकी दिनों में जब बाजार खुलें तब मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करें जिससे कोरोना को हराया जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो