scriptभोपाल में सात घंटे गुल रहेगी बिजली, ये इलाके रहेंगे प्रभावित | today scheduled power cut in bhopal | Patrika News

भोपाल में सात घंटे गुल रहेगी बिजली, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

locationभोपालPublished: Oct 16, 2019 01:31:45 am

मेंटेनेंस के चलते की जा रही कटौती
 

today scheduled power cut in bhopal

भोपाल में सात घंटे गुल रहेगी बिजली, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

भोपाल. इन दिनों राजधानी में बिजली लाइनों, ट्रांसफॉर्मर सहित अन्य उपकरणों का मेंटेनेंस चल रहा है। इसके चलते बुधवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। ऐसे में बेहतर होगा कि कटौती का शेड्यूल देख अपना काम प्लान करें।

सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक
तहसील रोड, नक्कार खाना, गुर्जरपुरा, पीरगेट चौराहा, नीम रोड, ईमामी गेट, कुम्हारपुरा, लखेरापुरा, रेतघाट, पुराना किला, गौहर महल, मोती मस्जिद, पीरगेट, सिंधी मार्केट, अलीगंज, जुमेराती, चौकी इमामबाढ़ा, नूरमहलरोड, पुराना कबाडख़ाना, बालविहार, लक्ष्मी टॉकीज, भोपाल प्लाजा, भोपाल टॉकीज, राजा जी का कुआं, नेहरू रोड़, बेलदारपुरा, अलीगंज, जुमेराती, ओल्ड़ सेफिया कॉलेज, फ ायर ब्रिगेड, फ तेहगढ़, बादल महल, नगर निगम कार्यालय, सदर मंजिल, मालीपुरा, पारूलकर हॉस्पिटल, ईमामीगेट चौराहा, चिरायु हॉस्पिटल, पुराना दरवाजा हमीदिया हॉस्पिटल, 1100 एवं ई-7 सेक्टर, झरनेश्वर कॉम्पलेक्स, टीटीटीआई कैम्पस रेसिडेन्टल क्षेत्र, प्रताप नगर, गांधी भवन, सर्किट हाउस प्रोफेसर कॉलोनी, सुदर्शन अपार्टमेंट, गीतांजली हॉस्टल, बॉम्बे चिल्ड्रन हॉस्पिटल, विन्ध्य विहार स्कूल, इंदिरा भवन कॉलोनी, आंचल अपार्टमेंट, सागर अपार्टमेंट, 8 बंगला श्यामला हिल्स, मिनिस्टर बंगला, जज कॉलोनी, दुरदर्शन कालोनी, राजीव गांधी भवन, कृष्णा नगर जेजे एरिया, भारत भवन रोड, प्रगति परिसर डिपो चौराहा, शास्त्री नगर, अपेक्स बैंक, जीवन विहार,अन्नपूर्णा कॉम्पलेक्स, इनकम टैक्स कालोनी, गवर्नमेंट क्वार्टर, गीतांजली कॉम्पलेक्स, हजेला हॉस्पिटल, सोनिया गांधी परिसर, पारससिटी 1,2 एवं 3, मानसरोवर कॉम्पलेक्स, हबीबगंज स्टेशन, जीआरपी कॉलोनी, एचआईजी क्वाटर्स, शांती नगर, एफ -118, 116, 120 की लाइन, अंकुर कॉम्पलेक्स, 123, 124, 125 की लाइन, 7 नं. मार्केट, अमरावद खुर्द गांव, गिरनार हिल्स, शंकराचार्य फ्लावर, ऑशिमा रॉयल सिटी, ईश्वर नगर, सब्जी फ ार्म, बावडिय़ा कला गांव विष्णु हाईटेक सिटी, पिपलिया पेंदे खां गांव।

सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक
बाग उमराव दुल्हा, इंद्रा कॉलोनी, ऐशबाग, महामाई का बाग, एकतापुरी, स्वदेश नगर, वद्र्धमान ग्रीन सिटी, मयूर विहार, अशोक विहार, विनायक होम्स, सेमरा टॉवर, सेमरा कॉलोनी फेज 2, कौशल्या टॉवर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो