scriptमोहन कैबिनेट के मंत्रियों की पाठशाला का दूसरा दिन आज, इन विषयों पर दी जाएगी ट्रेनिंग | Today second day of Mohan cabinet ministers' class, training will given on these subjects | Patrika News
भोपाल

मोहन कैबिनेट के मंत्रियों की पाठशाला का दूसरा दिन आज, इन विषयों पर दी जाएगी ट्रेनिंग

Second Day Of Mohan Ministers Class: अटल बिहारी वाजपई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्था भोपाल में समिट का आयोजन किया गया है।मुंबई की रामभाऊ संस्था मंत्रियों को प्रशासनिक कामकाज और व्यवहार के तरीके सिखाएगी।

भोपालFeb 04, 2024 / 02:17 pm

Himanshu Singh

special training of mohan cabinet minister

,

मध्यप्रदेश सरकार इन दिनों एक नया प्रयोग किया जा रहा है।सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। आज मोहन सरकार के मंत्रियों की क्लास का दूसरा दिन है। मंत्रियों की क्लास में कामकाज के साथ-साथ शांति का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, आज की क्लास विधायी कार्य प्रणाली,अवसर एवं चुनौतियां, आकांक्षाएं एवं संकल्प-भारत सरकार की अहम पहल एवं प्रौद्योगिकी एवं सुशासन पर होगी। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मंत्री किलाश विजयवर्गीय क्लास लेंगे। इस दौरान श्वेता सिंह और डॉ. विनय सहस्रबुद्धे भी सुशासन के टिप्स मंत्रियों को देंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव बजट सत्र में एक नया एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। विधानसभा सत्र के दौरान सीएम मोहन यादव के पास जो विभाग हैं, उनसे जुड़े सवालों के जवाब राज्यमंत्री भी देंगे। इसके लिए सीएम ने 7 राज्यमंत्रियों को इसका जिम्मा सौंपा है। साथ ही मंत्रियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसकी शुरुआत बीते दिन से ही शुरू हो चुकी है।

पहले दिन पढ़ाए गए ये पाठ
पहले दिन सीएम डॉ. मोहन यादव का मुख्य उद्बोधन हुआ। इसके बाद ‘आकांक्षाएं एवं संकल्प भारत सरकार की अहम पहल’ ’विषय पर आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग भारत सरकार के आनंद शेखर और “तनाव प्रबंधन’’ पर डॉ. विक्रांत तोमर ने अपनी बात रखी थी।

Hindi News/ Bhopal / मोहन कैबिनेट के मंत्रियों की पाठशाला का दूसरा दिन आज, इन विषयों पर दी जाएगी ट्रेनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो