भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शहर प्रवास के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। नए शहर के ज्यादातर रास्तों को दोपहर दो बजे से डायवर्ट किया जाएगा। ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन -डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला यातयात मैदा मिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर जा सकेगा।
-पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
-रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे। टीटी नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, Link रोड नंबर-1 से होकर बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैंदा मिल, jinsi धर्मकॉटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टॉकीज होकर चलेंगी।
-बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यूमार्केट की ओर आने वाली मिनीबसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज होकर ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकॉटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से चलेंगी।
-कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि विजय द्वार से लालपरेड ग्राउण्ड में प्रवेश कर सकेंगे एवं उनके जीप/कार एवं उन्हे लेकर आने वाली बसें लाल परेड ग्राउण्ड बाहर मैदान में पार्क किये जा सकेंगे।
-कार्यक्रम में आमंत्रित व्हीआईपी के वाहन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के सामने जिम्नेशियम पार्किंग में पार्क होंगे।
-मीडिया वाहन एवं अन्य कार्यकताओं के दो पहिया वाहन हार्स राईडिंग मैदान में पार्क होंगे। -अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश भी उपरोक्त कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले मार्ग डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
-मानसरोवर तिराहा से 7 नम्बर चौराहा की ओर लगभग 12 बजे से 3 बजे तक यातायात आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा। -अर्जुन नगर चौराहा से सुभाष स्कूल तिराहा, मानसरोवर तिराहा की ओर समय लगभग 12:00 बजे से 3 बजे तक यातायात बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें : 55 रुपए लगाकर ले सकते हैं हर माह 3000 रुपए पेंशन
-मानसरोवर तिराहा से अरेरा कालोनी, शाहपुरा चुना भट्टी कोलार रोड़ की ओर जाने के लिए गणेश मंदिर तिराहा से 10 नम्बर मार्केट, या सान्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर, एडवोकेट गोधा मार्ग से साढ़े दस नंबर चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
-मानसरोवर तिराहा से अरेरा कालोनी, शाहपुरा चुना भट्टी कोलार रोड़ की ओर जाने के लिए गणेश मंदिर तिराहा से 10 नम्बर मार्केट, या सान्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर, एडवोकेट गोधा मार्ग से साढ़े दस नंबर चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।