scriptआज इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा प्रतिबंधित, डायवर्ट मार्ग से हो सकेगा आवगमन | Today traffic will be restricted on these routes | Patrika News

आज इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा प्रतिबंधित, डायवर्ट मार्ग से हो सकेगा आवगमन

locationभोपालPublished: Nov 18, 2019 08:49:58 am

अधिक किराया वसूलने वालों पर होगी कार्रवाई

traffic_lights_.jpg

,,,,,,

भोपाल। गुरुनानक देवजी के प्रकाश जयंती पर्व में निकलने वाले चल समारोह के चलते सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे से रात 11 बजे तक चल समारोह मार्ग पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक चल समारोह का मार्ग गुरूद्वारा शाहजहांनाबाद, रेजीमेन्ट रोड से शुरू होकर शाहजंहानाबाद , भोपाल टॉकीज, सैफिया कॉलेज, चौकी इमामबाड़ा, पीरगेट, मोती मस्जिद, बुधवारा, चार बत्ती चौराहा, मछली मार्केट, इतवारा, मंगलवारा, घोड़ा नक्कास, बस स्टैण्ड चौराहा, हमीदिया रोड से गुरूद्वारा नानकसर हमीदिया रोड पहुंचेगा। चल समारोह के चलते इन मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान डायवर्ट मार्ग से ट्रैफिक का आवगमन होगा।

यह मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित:
– पानी की टंकी शाहंजनाबाद से रेजीमेंट रोड शाहंजहानाबद बजरिया, थाना शाहजंहानाबाद

– मोती मस्जिद से सदर मंजिल, इमामी गेट, रॉयल मार्केट से इमामी गेट नूरमहल रोड़
-रॉयल मार्केट, पीरगेट, सिंधी मार्केट, पुराना पोस्ट ऑफिस जुमेराती, घोड़ानक्कास

– बस स्टेण्ड चौराहा, नानकसर हमीदिया रोड़, अल्पना

आवागमन मार्ग:
हमीदिया रोड से आवागमन करने वाली सिटी बसें समानान्तर रोड से आवागमन करेंगी। इंदौर , राजगढ़ की ओर से आने वाली बसों को हलालपुर बस स्टैण्ड से ही संचालित कराया जाएगा। शहर के लोक परिवहन के वाहन वीआईपी रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे। रेत घाट, करबला होते हुए पुराने भोपाल में प्रवेश कर सकेंगे। रॉयल मार्केट से जीएडी क्रांसिंग, करबला से वीआईपी रोड होते हुए रेतघाट से आवागमन होगा। अल्पना, रेल्वे स्टेशन के सामने से समानान्तर मार्ग होते हुए वाहन प्रवेश कर सकेंगे।


अधिक किराया वसूलने वालों पर होगी कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड से ईंटखेड़ी, करोंद, लांबाखेड़ा की तरफ जाने वाले ऑटो, मैजिक, मिनी बस आदि वाहनों से निर्धारित किराया लेने की अपील की है। पुलिस ने चेताया भी कि अधिक किराया वसूलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहान चालक इस दौरान अपने सभी दस्तावेज रखेंगे। यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो