भोपाल

बुजुर्गों के लिए बनाया शौचालय, खराब होने से बढ़ी परेशानी

बुजुर्गों के लिए स्थापित शौचालय जीर्ण-शीर्ण हो चुका है

भोपालDec 17, 2020 / 11:50 pm

Pradeep Kumar Sharma

बुजुर्गों के लिए बनाया शौचालय, खराब होने से बढ़ी परेशानी

भोपाल. आमजनों के लिए शुरू की गई सरकारी सुविधा की क्या स्थिति होती है, इसका नमूना शहर के व्यस्ततम बाजार भवानी चौक सोमवारा क्षेत्र में बुजुर्गों के लिए बनाए गए शौचालय को देखकर लगाया जा सकता है। सोमवारा निवासी प्रमोद नेमा बताते हैं कि बुजुर्गों के लिए स्थापित यह शौचालय जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। कई दिनों के अंतराल पर सफाई होने से ये हमेशा गंदा रहता है, जिससे दुर्गंध आने के साथ बीमारी का खतरा भी बना रहता है। दूसरी तरफ बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रशासन की तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि निगम प्रशासन को चाहिए इसकी नियमित साफ सफाई कराए, साथ ही इसके रख रखाव की ओर ध्यान दें। रहवासियों ने बताया कि इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर निगम के अधिकारियों को भी बताया गया, लेकिन सफाई व्यवस्था की दुरूस्त करने की पहल नहीं हुई है। कई बार बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है, जिसका समाधान होना जरूरी है। लोगों का कहना है कि शहर को स्वच्छता में शीर्ष पर लाना है तो इस तरह की समस्याओं को दूर करना ही होगा, तभी हम शहर को स्वच्छ और सुविधायुक्त बना सकते हैं।

Home / Bhopal / बुजुर्गों के लिए बनाया शौचालय, खराब होने से बढ़ी परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.