निगम के अधिकारियों के अनुसार जिन सड़कों को नए सिरे से बनवाने की जरूरत है उन्हें चिन्हित कर लिया गया- मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम ने यह पहल की है. निगम के अधिकारियों के अनुसार जिन सड़कों को नए सिरे से बनवाने की जरूरत है उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। इनमें कुल 17 राज्य मार्ग शामिल हैं. इन सभी सड़कों को टू लेन सड़क बनाया जाएगा। दिसंबर 2022 तक इन सभी मार्गों के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करा लिए जाएंगे। निविदा प्रक्रिया मार्च, 2023 तक पूरी होगी जबकि सड़क निर्माण दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है।
सड़कों पर राज्य सड़क विकास निगम टोल टैक्स लगा सकेगी- इस प्रस्ताव में निर्माण एजेंसी ही 15 साल तक सड़क का मेंटेनेंस करेगी। इन सड़कों पर राज्य सड़क विकास निगम टोल टैक्स लगा सकेगी। विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव के अनुसार प्रदेश में सड़क नेटवर्क का लगातार विस्तार किया रहा है। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बन चुकी है। अब इसे कैबिनेट मीटिंग में प्रस्तुत किया जाएगा।
इन राज्य मार्गों के प्रस्ताव
सड़क-- किमी -- अनुमानित लागत—करोड़ रुपए
पिछोर--इंदरगढ़--09--32
मनासा-रामपुरा-झालावाड़-116--406
बिछिया-- समनापुर--डिंडौरी--53--186
विदिशा--अहमदपुर--21--72
सीधी--ब्यौहारी--71--250
नर्मदापुरम-- टिमरनी-- 72--253
बुधनी--इटारसी--35--123
पथरिया--केरबना--15--53
बालबाड़ी--गंधवानी--देहरी--09--32
बंडा--केरबना--बाटियागढ़-- 51--180
कटनी--बरही--मानपुर--जयसिंहनगर--12--41
सोनकच्छ--गंधर्वपुरी-- 12--41
नीमच--सिंगोली-- 90--315
रतलाम--झाबुआ-- 105--368
बदनावर--थांदला--हरिनगर-- 90--315
मनावर-- खलघाट--कुक्षी-- 82--287
इंदौर--देपालपुर--इंगोरिया-- 80--280