scriptइन 13 सड़कों पर अब नहीं लगेगा 1119 किलोमीटर तक टोल टैक्स | Toll tax will not be levied on these 13 roads till 1119 km | Patrika News

इन 13 सड़कों पर अब नहीं लगेगा 1119 किलोमीटर तक टोल टैक्स

locationभोपालPublished: Apr 13, 2022 10:57:57 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

कई बार लंबे टूर पर निकल जाने से हजारों रुपए तो महज टोल टैक्स पर ही खर्च हो जाते थे, मध्यप्रदेश सरकार अब धीरे-धीरे टोल टैक्स का टेंशन खत्म कर रही है.

इन 13 सड़कों पर अब नहीं लगेगा 1119 किलोमीटर तक टोल टैक्स

इन 13 सड़कों पर अब नहीं लगेगा 1119 किलोमीटर तक टोल टैक्स

भोपाल. चार पहिया वाहन मालिकों को घर से बाहर निकलने के बाद पेट्रोल खर्च से अधिक टोल टैक्स के खर्चे की टेंशन रहती थी, क्योंकि कई बार लंबे टूर पर निकल जाने से हजारों रुपए तो महज टोल टैक्स पर ही खर्च हो जाते थे, मध्यप्रदेश सरकार अब धीरे-धीरे टोल टैक्स का टेंशन खत्म कर रही है, इसी कड़ी में अब 13 सड़कों पर लगने वाले टैक्स को निजी चारपहिया वाहनों के लिए छूट दे दी है।

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने प्रदेश के 13 मुख्य सड़क मार्गों पर करीब 1119 किलोमीटर तक टोल टैक्स में छूट की घोषणा कर दी है, आपको बतादें कि इससे पहले करीब 12 टोल टैक्स पर छूट दी गई थी।

कुल 1119 किलोमीटर के हैं ये 13 सड़क मार्ग, यहां नहीं लगेगा टोल टैक्स

– होशंगाबाद-पिपरिया मार्ग 70 किमी
– होशंगाबाद- टिमरनी मार्ग 72.40 किमी
– हरदा-आशापुर-खण्डवा मार्ग 113.20 किमी
– सिवनी-बालाघाट मार्ग 87 किमी
– रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ मार्ग 101.50 किमी
– पिपरिया-नरसिंहपुर-शाहपुर मार्ग 161 किमी
– देवास-उज्जैन-बडनग़र-बदनावर मार्ग 98.25 किमी
– रीवा-ब्यौहारी मार्ग 80 किमी
– ब्यौहारी-शहडोल मार्ग 85 किमी
– रतलाम-झाबुआ मार्ग 102 किमी
– गोगापुर-महिदपुर-घोसला मार्ग 45 किमी
– मलेहरा-लौंदी-चांदला-अजयगढ़ मार्ग 60 किमी
– चांदला-सरवई-गौरीहर-मतौंड मार्ग 43.70 किमी

यह भी पढ़ें : दो साल बाद फिर बैंड, बाजा और चमकेगी बारात

इससे इन मार्गों पर कमर्शियल वाहनों को ही टोल देना होगा। दरअसल, प्रदेश में पहले से 12 सड़क मार्गों पर घरेलू वाहनों को टोल से छूट दी जा चुकी है। लेकिन, 13 सड़क मार्गों पर टोल वसूला जा रहा था। इस कारण दो प्रकार की व्यवस्था से भ्रम की स्थिति बननी थी। इस कारण अब मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक में 13 सड़क मार्गों से भी घरेलू वाहनों को टोल से राहत देने मंजूरी दे दी गई। एमपीआरडीसी के स्तर पर टोल छूट के लिए तय नियमावली के तहत वापस टेंडर प्रकिया को अपनाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो