भोपालPublished: Sep 30, 2023 05:05:20 pm
Sanjana Kumar
Face Serum for glowing, oily and fry skin : खूबसूरती, सुंदरता ये ऐसे शब्द हैं, जो हर कोई अपनी तारीफ में सुनना चाहता है। खासतौर अगर आप पर नजर पड़ते ही ठहर जाए, ऐसी खूबसूरती हर कोई चाहता है। हर कोई चाहता है कि भीड़ में उसका चेहरा सबसे अट्रेक्टिव नजर आए।
Face Serum for glowing, oily and fry skin : खूबसूरती, सुंदरता ये ऐसे शब्द हैं, जो हर कोई अपनी तारीफ में सुनना चाहता है। खासतौर अगर आप पर नजर पड़ते ही ठहर जाए, ऐसी खूबसूरती हर कोई चाहता है। हर कोई चाहता है कि भीड़ में उसका चेहरा सबसे अट्रेक्टिव नजर आए। खूबसूरती के इसी ड्रीम को सच करने के लिए लोग आजकल विटामिन सी, विटामिन ई जैसे फेस सीरम यूज कर रहे हैं। पर क्या आप जानते हैं कि बाजार में मिलने वाले इन सीरम से बेहतर हो सकते हैं आपके घरेलू चीजों से तैयार सीरम। और इसके लिए आपके पास सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है टमाटर। जीहां क्योंकि ये स्किन के लिए सबसे बेस्ट होता है। इसमें होता है मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन सी, ए और विटामिन के।इसलिए यह सिर्फ स्किन के लिए नहीं बल्कि बॉडी की कई नीड पूरी करता है और सेहत में चार चांद लगाता है।