scriptTOP CRIME INCIDENTS OF MADHYA PRADESH BASED ON ONE SIDED LOVE AFFAIR | बीच बाजार 'मोहब्बत का कत्ल', सनकी आशिकों के 'खूनी' किस्से | Patrika News

बीच बाजार 'मोहब्बत का कत्ल', सनकी आशिकों के 'खूनी' किस्से

locationभोपालPublished: May 12, 2023 05:57:14 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

एक बार फिर तरफा इश्क की 'बलि' चढ़ी एक और बेटी...युवती को गोली मारकर युवक ने खुद को भी मारी गोली

one_sided_lover.jpg
,,,,

भोपाल. आई लव यू का जवाब हां में न मिलने पर आखिरकार ऐसा कौन सी सनक आशिक पर चढ़ा जाती है कि वो जिससे प्यार करता है उसकी ही जान लेने हमला कर देता है। ये सवाल इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश में एक बार फिर एक बेटी एक तरफा प्यार की सनक की बलि चढ़ गई। महज 14 साल की लड़की से 23 साल के लड़के ने प्यार का इजहार किया और इंकार करने पर उसे गोली मार दी। घटना मुरैना की है। प्रेमिका को गोली मारने के बाद सनकी आशिक ने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.