भोपालPublished: May 12, 2023 05:57:14 pm
Shailendra Sharma
एक बार फिर तरफा इश्क की 'बलि' चढ़ी एक और बेटी...युवती को गोली मारकर युवक ने खुद को भी मारी गोली
भोपाल. आई लव यू का जवाब हां में न मिलने पर आखिरकार ऐसा कौन सी सनक आशिक पर चढ़ा जाती है कि वो जिससे प्यार करता है उसकी ही जान लेने हमला कर देता है। ये सवाल इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश में एक बार फिर एक बेटी एक तरफा प्यार की सनक की बलि चढ़ गई। महज 14 साल की लड़की से 23 साल के लड़के ने प्यार का इजहार किया और इंकार करने पर उसे गोली मार दी। घटना मुरैना की है। प्रेमिका को गोली मारने के बाद सनकी आशिक ने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।