scriptहोली की थकान मिटाने जाएं इन खूबसूरत वादियों में | Tourist destination near Bhopal | Patrika News

होली की थकान मिटाने जाएं इन खूबसूरत वादियों में

locationभोपालPublished: Mar 28, 2016 12:50:00 pm

Submitted by:

Juhi Mishra

स्कूलों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। होली सेलीब्रेशन के बाद यदि सुकून की तलाश है तो भोपाल के आसपास की खूबसूरत वादियां आपका इंतजार कर रहीं हैं।

bhopal

bhopal


भोपाल। होली से लेकर रंगपंचमी तक रंगों का खुमार खूब परवान चढ़ा। लोगों से मिलना-जुलना और खूब सारे टेस्टी पकवान खाने के बाद अब कुछ पल राहत के चाहिए। बच्चों के एग्जाम खत्म और छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। लंबा विकेशन प्लान नहीं हो रहा है पर कुछ तो नया चाहिए। ऐसे में भोपाल के ईको टूरिज्म विभाग के शानदार पैकेज आपके काम आ सकते हैं। साथ ही भोपाल के आसपास की खूबसूरत वादियां निश्चित तौर पर आपको सुकून देंगी।

साइट पर मिलेगी पूरी जानकारी
ईको टूरिज्म के सीईओ विनय वर्मन ने बताया कि वीकेंड पर इन डेस्टिनेशंस की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। इसलिए इनके लिए अलग से पैकेजेस डिजाइन किए हैं। हर डेस्टिनेशन में दिन में कुल 50 लोग एकॉमॉडेट किए जा सकते हैं। इन जगहों पर बुकिंग के लिए ईकोटूरिज्म की साइट पर देख सकते हैं। 


पैकेजेस 
दिनभर के लिए : सुबह से शाम तक जंगल में ट्रेकिंग, खाना, वाटरफॉल साइटिंग के साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। 
रेट- 500 प्रति व्यक्ति

ओवरनाइट : दिन भर की एक्टिविटीज के बाद रात को टेंट में रुकने की सुविधा। जंगल में रात बिताने के बाद, सुबह की वॉक के साथ ब्रेकफास्ट कर आप अपने घर लौट सकते हैं। 
रेट-1500 प्रति व्यक्ति (टेंट ट्विन शेयरिंग) 


कठौतिया 
भोपाल से दूरी लगभग 25 किमी 
एक्टिविटीज रैपलिंग, रोप वॉकिंग, साइकलिंग अट्रैक्शन कैंप फायर और नाइट स्टे इन टेंट।


केरवा 
भोपाल से दूरी लगभग 15 किमी
एक्टिविटीज बर्ड वॉचिंग, रैपलिंग, रिवर क्रॉसिंग अट्रैक्शन नेचुरल एटमॉसफियर में नाइट स्टे।

समरधा 
भोपाल से दूरी लगभग 27 किमी 
एक्टिविटीज ट्रेकिंग, नाइट कैंपिंग, माउंटेन बाइकिंग अट्रैक्शन 1956 का बना हेरिटेज फॉरेस्ट रेस्ट हाउस।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो