देशी पर्यटकों को मैहर तो विदेशियों को भाया पन्ना
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देशी पर्यटकों की पहली पसंद मैहर है तो विदेशियों को पन्ना पसंद है। मैहर धार्मिक पर्यटन के हिसाब से अहम स्थान है, जबकि पन्ना में नेशनल पार्क के साथ ही नजदीक में खजुराहो है। वर्ष 2022 के शुुरआती तीन तहीने में 15 लाख से अधिक देशी पर्यटक मैहर आए। इस दरमियान पन्ना में 36 हजार 800 विदेशी पर्यटकों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। पिछले साल भी पन्ना में कुल 27554 विदेशी सैलानी आए थे।
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देशी पर्यटकों की पहली पसंद मैहर है तो विदेशियों को पन्ना पसंद है। मैहर धार्मिक पर्यटन के हिसाब से अहम स्थान है, जबकि पन्ना में नेशनल पार्क के साथ ही नजदीक में खजुराहो है। वर्ष 2022 के शुुरआती तीन तहीने में 15 लाख से अधिक देशी पर्यटक मैहर आए। इस दरमियान पन्ना में 36 हजार 800 विदेशी पर्यटकों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। पिछले साल भी पन्ना में कुल 27554 विदेशी सैलानी आए थे।
देशी पर्यटक धार्मिक स्थलों के मुरीद
पर्यटन स्थल---- सैलानियों की संख्या
मैहर--------15 लाख
इंदौर------12 लाख 42 हजार 960
अमरकंटक----8 लाख 60 हजार
महेश्वर----4 लाख 71 हजार 205
चित्रकूट----4 लाख 7 हजार 227
(आंकड़े जनवरी से मार्च 2022 तक)
मार्च में आए सबसे अधिक विदेशी सैलानी
पर्यटन स्थल---- विदेशी सैलानी
पन्ना-----36800
कान्हा------776
बांधवगढ़----730
पेंच---- 431
इंदौर----420
(आंकड़े जनवरी से मार्च 2022 तक)
पर्यटन स्थल---- विदेशी सैलानी
पन्ना-----36800
कान्हा------776
बांधवगढ़----730
पेंच---- 431
इंदौर----420
(आंकड़े जनवरी से मार्च 2022 तक)