फिर चालू हो गया 50 साल पुराना ब्रिज, दो लाख लोगों को मिली बड़ी सुविधा
भोपालPublished: May 26, 2023 11:52:20 am
360 बियरिंग बदलकर दी नई जिंदगी, ब्रिज की 25 साल बढ़ी उम्र, भारत टॉकीज ब्रिज पर बिना डामर किए शुरू कर दिया ट्रैफिक


भारत टॉकीज ब्रिज
भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल का एक पुरान ब्रिज फिर चालू हो गया। राजधानी का भारत टॉकीज ब्रिज 50 साल पुराना है जिसे हाल ही में बंद कर दिया गया था। इस ब्रिज को नई जिंदगी दी गई और अब वाहनों की आवाजाही के लिए दोबारा खोल दिया गया है।