scriptरावण दहन के दौरान ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, ये रास्ते रहेंगे बंद | Traffic will remain diverted during Ravana combustion, roads closed | Patrika News

रावण दहन के दौरान ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, ये रास्ते रहेंगे बंद

locationभोपालPublished: Oct 08, 2019 09:10:10 am

Submitted by:

Amit Mishra

दोपहर 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बंद

traffic_diverted.png

भोपाल। राजधानी में दशहरे पर 12 से अधिक स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा। इसे देखते हुए आठ अक्टूबर को शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्शन प्लान तैयार किया है। इसके मुताबिक मंगलवार को दोपहर 12 बजे से शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।


शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे भारी वाहन
ऐसे में भारी वाहन खजूरी बायपास, मुबारकपुरा चौराहा, गांधी नगर तिराहा, लालघाटी चौराहा, लांबाखेड़ा बायपास और करोंद से शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसी तरह भानपुर चौराहा, आनंद नगर बायपास, जेके रोड, प्रभात पेट्रोल पंप, सुभाष फाटक, जिंसी जहांगीराबाद, चेतक ब्रिज, हबीबगंज नाका, कोलार तिराहा और सूरज नगर के रास्ते से भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

दशहरा चल समारोह का रूट:
पुराने शहर में दशहरा चल समारोह बांके बिहारी मंदिर मारवाडी रोड से आरंभ होकर चिंतामन चौराहा, यूनानी शफाखाना, सुल्तानिया रोड, चौकी चौक, घोड़ा नक्कास, बस स्टैंड छोला रोड, अग्रवाल धर्मशाला होते हुए छोला दशहरा मैदान पहुंचेगा।


इस प्रकार होगी ट्रैफिक की व्यवस्था
चल समारोह के बस स्टैंड पहुंचने पर भोपाल टॉकीज चौराहा, अल्पना तिराहा से सभी प्रकार के वाहन बस स्टैंड की ओर नहीं जाएंगे।

छोला मैदान पर वाहन पार्किंग के लिए रेलवे गोदाम और टिम्बर मार्केट के पास व्यवस्था की गई है।

अरेरा कालोनी बिट्टन मार्केट रावण दहन के समय राजीव गांधी चौराहा और रविशंकर नगर तिराहा के बीच शाम छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक आवागमन बंद रहेगा।


शाहपुरा में रावण दहन शैतान सिंह तिराहे पर किया जाएगा। मनीषा मार्केट, भरत नगर त्रिलंगा, एवं न्यू कैंपियन स्कूल से कार्यक्रम समाप्ति तक ट्रैफिक बंद रहेगा।


एमवीएम कालेज ग्राउंड पर रावण दहन के दौरान शाम 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक ट्रैफिक गांधी पार्क से खटलापुरा होकर जाएगा।

इस बार रावण के वॉटरफ्रूफ पुतले
इस दशहरे पर के रावण के वॉटरफ्रूफ पुतले की खासी डिमांड हैं। वॉटरफ्रूफ पुतले न केवल रावध बाल्कि कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलें की भी मांग बढ़ी है। इस बार बीएचईएल समेत कई दशहरा मैदानों में रावण के पुतले तैयार करने वाले कारीगरों ने वॉटरफ्रूफ बड़े पुतले तैयार किए हैं, जिससे अगर दशहरे पर बारिश हो तो भी दिक्कत ना हो। बीएचईएल दशहरा मैदान पर चलने वाले रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के वॉटरफ्रूफ पुतले लगाए गए हैं। रावण का 55 फीट का पुतला, कुंभकर्ण का 45 और मेघनाद का 40 फीट का वॉटरप्रूफ पुतला तैयार किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो