scriptTRAI is unable to find a panacea to avoid spam calls | स्पैम कॉल से बचने का ट्राई नहीं ढूंढ पा रहा रामबाण इलाज | Patrika News

स्पैम कॉल से बचने का ट्राई नहीं ढूंढ पा रहा रामबाण इलाज

locationभोपालPublished: Jul 05, 2023 06:41:32 pm

- अपंजीकृत टेलीमार्केटर्स ने बढ़ा रहा है टेलीफोन यूजर्स का सिरदर्द

photo_2023-07-05_18-39-55.jpg

भोपाल@ जब आप कोई महत्वपूर्ण काम कर रहे होते हैं। वैसे ही फोन की घंटी बजती है और सामने से कोई पॉलिसी देता है तो कोई फौरन क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा देने का ऑफर। बिना किसी कागज- पत्री के लोन देने वालों ने तो जान ही खा रखा है। दरअसल फोन पर टेलीमार्केटिंग और स्मैप कॉल्स के कारण कई लोग बेहद परेशान हैं। वैसे अनचाहे फोन का आना तो सभी को परेशान करता है। लेकिन जब आप किसी महत्वपूर्ण काम में फंसे हैं तो ये फोन या मैसेज आपको ज्यादा ही परेशान करते हैं। कई मर्तबा तो इस चक्कर में आपके कई महत्वपूर्ण फोन भी मिस हो जाते हैं। और हैरानी की बात ये है कि मोबाइल नंबर पर फुल डीएनडी मतबल कंप्लीट डू नॉट डिस्टर्ब चालू है इस बावजूद भी ऐसे फोन और मैसेज परेशान करते हैं। दअसल इसके पीछे की बड़ी वजह सामने आई है अपंजीकृत टेलीमार्केटर्स।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.