TRAI ने पसंद के चैनल चुनने की बढ़ायी तरीख, ऐसे समझें पैकेज में चैनल की दरें...
TRAI ने पसंद के चैनल चुनने की बढ़ायी तरीख, ऐसे समझें पैकेज में चैनल की दरें...

भोपाल. दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नए टैरिफ पर केबल ऑपरेटर और ट्राई के बीच पेच फंसता जा रहा है। ऐसे में उपभोक्ता भी उलझे हुए हैं। नतीजा ट्राई ने इसकी तारीख 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। तय तारीख तक उपभोक्ता पसंदीदा चैनल का पैकेज बनाकर अपने ऑपरेटर को दे सकते हैं। उसी के अनुसार भुगतान होगा।
उपभोक्ता को 350 एसडी और 70 एचडी चैनल्स जिनमें 100 पे- चैनल शामिल हैं, देखने को मिल रहे हैं। जिसके लिए 250 से 300 रु. तक चुकाना पड़ रहा है। ट्राई के नए टैरिफ में फ्री टू एयर की दर 130 रुपए तय है। 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ 154 रुपए का एक पैकेज बनाया है, जिसमें 100 चैनल एफटीए रहेंगे। ट्राई ने अपने सर्वे में अर्बन एरिया में औसतन 246 रुपए एवं रूरल (ग्रामीण) क्षेत्र में 150 से 200 रुपए प्रति माह का भार ग्राहकों पर आता है।
ऐसे समझें पैकेज में चैनल की दरें
स्टार प्लस: क्र19
जीटीवी: क्र19
कलर्स: क्र19
सोनी: क्र19
स्टार भारत: क्र10
सोनी पाल: क्र19
स्टार उत्सव: क्र01
सोनी पेप: क्र01
जी अनमोल: क्र01
एंड टीवी: क्र12

Telecom Regulatory Authority of India प्रथम 10 चैनल का गणित
120 रुपए का खर्च प्रथम 10 मनोरंजन चैनल पर
21.6 रुपए 18% जीएसटी की दर पर आएगा खर्च
141.60 रुपए खर्च आएगा प्रथम 10 चैनल्स पर
प्रतिस्पर्धा से उपभोक्ता का होगा फायदा
मार्केट एक्सपर्ट राजेश जैन के अनुसार चैनल ऑपरेटरों में प्रतिस्पर्धा से जिस चैनल का कम रेट होगा, उसे उपभोक्ता देखना पसंद करेगा। विज्ञापन भी टीआरपी के आधार पर ज्यादा चलने वाले चैनल को मिलेंगे। रेट घटाने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और फायदा उपभोक्ता को होगा। वर्तमान में जितना पैसा उपभोक्ता खर्च कर रहा है, उतना ही पैसा चैनल कम करके भी ग्राहक खर्च करेगा।
नए टैरिफ के लागू होने से केबल टीवी महंगा होगा। 18त्न जीएसटी लगने से मनोरंजन महंगा हो जाएगा। जल्द ही हम एक बैठक करके कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। बात नहीं बनती तो बंद का रास्ता अपनाएंगे। - सुनील बाखरू, उपाध्यक्ष, भोपाल केबल ऑपरेटर एसोसिएशन
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज