scriptयात्रा करने से पहले देखें पूरी लिस्ट, इस रूट की 16 ट्रेनें एक महीने तक निरस्त | train status news : 16 trains canceled for one month | Patrika News

यात्रा करने से पहले देखें पूरी लिस्ट, इस रूट की 16 ट्रेनें एक महीने तक निरस्त

locationभोपालPublished: Jul 27, 2019 10:06:53 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

train status news : जबलपुर से भोपाल रोजाना आने-जाने वाली जनशताब्दी एक्स. रि-शेड्यूल की गई है। यात्रा करने से पहले देखें पूरी लिस्ट, इस रूट की 16 ट्रेनें एक महीने तक निरस्त की गई हैं।

train status news

यात्रा करने से पहले देखें पूरी लिस्ट, इस रूट की 16 ट्रेनें एक महीने तक निरस्त

भोपाल. जबलपुर से भोपाल रोजाना आने-जाने वाली जनशताब्दी एक्स. रि-शेड्यूल की गई है। अब यह ट्रेन 28 जुलाई से 27 अगस्त तक हबीबगंज से मदनमहल स्टेशन तक शाम 5.40 के बजाय 6.40 बजे रवाना होगी।
वहीं मदनमहल से हबीबगंज के लिए निर्धारित समय सुबह 5.30 बजे रहेगा। इसी तरह 17 ट्रेनें 29 जुलाई से 24 अगस्त तक निरस्त की गई हैं। यह परिवर्तन जबलपुर यार्ड में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए किया जा रहा है। ट्रेनों को पूर्ण व आंशिक निरस्त किया है।
एक महीने तक ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाड़ी संख्या व नाम इस अवधि में निरस्त

11273 इटारसी-कटनी एक्सप्रेस 29 जुलाई से 27 अगस्त
11274 कटनी-इटारसी एक्सप्रेस 29 जुलाई से 27 अगस्त
51187 भुसावल-कटनी पैसेंजर 28 जुलाई से 26 अगस्त
51188 कटनी-भुसावल पैसेंजर 29 जुलाई से 27 अगस्त
51189 इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर 28 जुलाई से 27 अगस्त

51190 इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर 29 जुलाई से 27 अगस्त
19809 कोटा-जबलपुर एक्सप्रेस 28 जुलाई से 26 अगस्त

19810 जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस 29 जुलाई से 27 अगस्त
22353 पटना-बंद साप्ताहिक एक्स. 1 अगस्त से 22 अगस्त
22354 बंद-पटना साप्ताहिक एक्स. 4 अगस्त से 25 अगस्त

11045 कोल्हापुर-धनबाद साप्ता. एक्स. 25 अगस्त से 22 अगस्त
11046 धनबाद-कोल्हापुर साप्ता. एक्स. 29 जुलाई से 26 अगस्त
17609 पटना-पूर्णा जंक्शन साप्ता. एक्स. 28 जुलाई से 25 अगस्त

17610 पूर्णा-पटना साप्ताहिक एक्स. 26 जुलाई से 23 अगस्त
07091 सिंकदराबाद-रक्सौल साप्ता.एक्स. 30 जुलाई से 20 अगस्त
07092 रक्सौल-सिंकदराबाद साप्ता.एक्स. 2 अगस्त से 23 अगस्त

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

15548 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस एक अगस्त से 22 अगस्त के बीच खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी-मानिकपुर के स्थान पर खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी-मानिकपुर होकर चलेगी।

15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 2 अगस्त से 23 अगस्त के बीच, 15564 उधना-जयनगर एक्सप्रेस 3 से 23 अगस्त तक और 15547 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 29 जुलाई से 26 अगस्त के बीच मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी-खंडवा के स्थान पर मानिकपुर-कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी-खंडवा होकर चलेंगी।

इन ट्रेनों को मदनमहल स्टेशन से चलाया जाएगा

22187 हबीबंगज-जबलपुर इंटरसिटी 29 जुलाई से 27 अगस्त
22188 जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी, 29 जुलाई से 27 अगस्त के बीच
12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 28 जुलाई से 26 अगस्त तक
12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 28 जुलाई से 26 अगस्त तक

12192 श्रीधाम एक्सप्रेस 29 जुलाई से 27 अगस्त तक
22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस, 28 जुलाई से 26 अगस्त तक
22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस- 29 जुलाई से 27 अगस्त तक
12181 दयोदय एक्सप्रेस- 27 जुलाई से 27 अगस्त तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो