scriptस्टेशन के अंदर नहीं जा पाएंगे वेटिंग टिकट वाले… जानिए कितनी है वेटिंग लिस्ट | Train Ticket Waiting List Latset News | Patrika News

स्टेशन के अंदर नहीं जा पाएंगे वेटिंग टिकट वाले… जानिए कितनी है वेटिंग लिस्ट

locationभोपालPublished: May 31, 2020 02:22:41 am

Submitted by:

govind agnihotri

दिल्ली, यूपी और साउथ की ट्रेनों में नो-रूम, चार घंटे पहले कन्फर्म होगी प्रतीक्षा सूची

Train Ticket Waiting List Latset News

स्टेशन के अंदर नहीं जा पाएंगे वेटिंग टिकट वाले… जानिए कितनी है वेटिंग लिस्ट

भोपाल. लॉकडाउन 5.0 के पहले दिन से ही रेलवे भोपाल से कई रूट पर ट्रेन चलाने जा रहा है। लंबे समय बाद कुछ ट्रेनें शुरू होने के चलते अधिकतर ट्रेनें बुकिंग खुलने के कुछ ही घंटों में फुल हो गईं। भोपाल से गुजरने वाली दिल्ली, यूपी और साउथ की ट्रेनों में सभी क्लास में वेटिंग पहुंच गई है। स्थिति यह है कि पहले ही दिन ट्रेनों में एसी-से लेकर स्लीपर तक लंबी वेटिंग है। यदि वेटिंग टिकट हुई तो रेलवे स्टेशन के अंदर यात्री को प्रवेश नहीं मिलेगा।
एक जून से भोपाल से दिल्ली और साउथ सहित आठ ट्रेनों का हाल्ट भोपाल स्टेशन पर होगा। इन सभी ट्रेनों में यात्रा करने वाले बहुत ज्यादा लोग तैयार बैठे हैं। जानकारी के अनुसार कई ट्रेनों में 8 जून के बाद ही कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना है। यह स्थिति रेलवे के लिए चुनौती साबित हो सकती है। हालांकि टिकट कन्फर्म होने की आस में यात्रियों ने वेटिंग टिकट भी बुक कर लिया है, मगर उन्हें ट्रेन रवाना होने के चार घंटे पहले ही पता चल सकेगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं। इसके साथ ही यात्री को 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा, जिससे मेडिकल टीम स्क्रीनिंग कर सके। साथ ही स्टेशन पर भीड़-भाड़ की स्थिति न बने। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। बता दें कि रेलवे ने बीते साल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी प्लान किया था, जिसके अनुसार यात्री को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। यह व्यवस्था अब कोरोना काल में पूरी हो रही है।

तारीख – ट्रेन नंबर – ट्रेन व रूट – वेटिंग
1 जून- 02155-56 – भोपाल एक्सप्रेस (भोपाल से दिल्ली) – एसी-1, 2 और 3 में वेटिंग स्लीपर खाली
1 जून- 02061-62 – जनशताब्दी (भोपाल से जबलपुर) – एसी सिटिंग में वेटिंग और पैंसेजर में खाली
1 जून- 01016-15 – कुशीनगर एक्सप्रेस (मुबंई से गोरखपुर) – 27 जून तक सभी क्लास में वेटिंग
1 जून- 01071-72 – कामायनी एक्सप्रेस (मुबंई से बनारस) – जून में वेटिंग है, जुलाई में ही कन्फर्म सीट मिलेगी
1 जून- 02618-17 – मंगला एक्सप्रेस (दिल्ली-चेन्नई) – एसी-2 और स्लीपर में वेटिंग और थर्ड एसी खाली
1 जून- 02630-29 – निजामुद्दीन-यशवंतपुर संपर्क क्रांति – (दिल्ली-यशवंतपुर) एस-1, 2 और थर्ड सभी खाली
1 जून- 02715-16 – सचखंड एक्सप्रेस (नांदेड-अमृतसर) – एसी फुल, सेकंड सिटिंग खाली
1 जून- 02724-23 – तेलंगाना एक्सप्रेस (हैदराबाद-दिल्ली) – सभी सीट खाली हैं
1 जून- 28006-05 – एपी एक्सप्रेस (विशाखापट्नम-दिल्ली) – एसी-1, 2 खाली, थर्ड और स्लीपर वेटिंग
3 जून- 02541-42 – एलटीटी गोरखपुर (मुबंई-गोरखपुर) – सभी क्लास की टिकट वेटिंग में है।
1 जून- 02283-84 – निजामुद्दीन एर्नाकुलम दूरंतो (दिल्ली-एर्नाकुलम) – एसी-1, 2 वेटिंग और थर्ड खाली
1 जून- 02285-86 – सिकंदराबाद निजामुद्दीन दूरंतो (सिकंदारबाद-दिल्ली) – सभी सीट खाली
2 जून- 02779-80 – गोवा एक्सप्रेस (दिल्ली गोवा) – एसी-1, 2 में वेटिंग 3 जून में थर्ड एसी में सीट उपलब्ध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो