ग्वालियर के पास बानमोर से बिरला नगर तक रेलवे के तीसरी लाइन के ट्रैक पर ट्रेन दौड़ाने के लिए रेल संरक्षा आयुक्त—सीआरएस— की मई माह में अनुमति मिलने की संभावना है. हालांकि बीना तक तीसरी लाइन पर सफर करने के लिए यात्रियों को दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा।
वर्तमान में तीसरी लाइन पर भांडई (आगरा) से धौलपुर तक ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इस लाइन पर बानमोर से बिरला नगर तक ट्रेन दौड़ाने के लिए 21 अप्रैल को रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने निरीक्षण किया. इस दौरान ट्रैक पर 127 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाई गई है। डबरा से आंतरी के बीच 21 किमी ट्रैक का कार्य भी पूरा हो चुका है। अब इसके लिए रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण का इंतजार किया जा रहा है। इसी प्रकार ट्रैक पर झांसी से दतिया-डबरा के बीच फार्मेशन व पुल बनाने का काम चल रहा है। इसके बाद ट्रैक डालने का काम शुरू कराया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह कार्य दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा।
तीसरा ट्रैक चालू होने से यात्रियों को कई लाभ होंगे। किसी भी आपात स्थिति में यातायात बाधित नहीं होगा। दुर्घटना आदि की स्थिति में ट्रेनों को तीसरी लाइन से निकाला जा सकेगा। अतिरिक्त लाइन होने की वजह से ट्रेनों को आउटर पर नहीं रोका जाएगा। सबसे खास बात यह है कि रेलवे नए ट्रैक पर ट्रेनों को 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाए जाने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में यात्रियों का समय बचेगा।