यहां देखें गाड़ियों की डिटेल - गाड़ी संख्या 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 20 जून एवं 27 जून (सोमवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 05.15 बजे प्रस्थान कर, 5.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 5.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 6.35 बजे रानी कमलापति पहुंचकर, 6.40 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 9.55 बजे बीना पहुंचकर, 10 बजे बीना से प्रस्थान कर, अगले दिन 5.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 02104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 22 जून एवं 29 जून (बुधवार) को गोरखपुर स्टेशन से 03.00 बजे प्रस्थान कर, 7.55 बजे बीना पहुंचकर, 8.00 बजे बीना से प्रस्थान कर, 10.30 बजे रानी कमलापति, 10.35 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, अगले दिन 12.40 बजे इटारसी पहुंचकर, 12.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 1.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, औनिहार एवं मऊ जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रैक मेंटेनेंस: वैकल्पिक रास्तों से चलाई जा रही गाड़ियां.... गर्मियों के अवकाश के बाद घर लौटने वाले यात्रियों तथा अन्य वजहों से लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग बनी हुई है। भोपाल तथा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली यूपी-बिहार और मुंबई जाने वाली गाड़ियों में सभी श्रेणी में वेटिंग दर्ज की जा रही है। बाराबंकी जंक्शन पर सुधार कार्य की वजह से कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। पूर्वोत्तर में भूस्खलन से निरस्त की गई रेलगाड़ियों का दबाव भी मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों पर आ रहा है। इधर, राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट का सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी मुसीबत कम नहीं हुई है। अलायंस कंपनी ने भोपाल से ग्वालियर बिलासपुर एवं जबलपुर की उड़ान यात्रियों की कमी और तकनीकी कारणों की वजह से तीन बार निरस्त कर चुकी है।
ये ट्रेनें निरस्त, कई डायवर्ट की गईं ● 8 जुलाई एवं 15 जुलाई को गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल तथा 11 जुलाई एवं 18 जुलाई को गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
● अपने प्रारंभिक स्टेशन से 9 एवं 16 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। ● 25 जून एवं 02 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। अब ये गाड़ी वाया लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी।