script

आईपीएस अफसर मकवाना को हटाया, इनके भी हुए तबादले

locationभोपालPublished: Dec 02, 2022 03:38:26 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

सीनियर आईपीएस अफसर कैलाश मकवाना सहित अन्य अफसरों को वर्तमान पदों से हटाते हुए उन्हें नए पदों पर तैनात किया है.

आईपीएस अफसर मकवाना को हटाया, इनके भी हुए तबादले

आईपीएस अफसर मकवाना को हटाया, इनके भी हुए तबादले

भोपाल. मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर कैलाश मकवाना सहित अन्य अफसरों को वर्तमान पदों से हटाते हुए उन्हें नए पदों पर तैनात किया है, अचानक प्रदेश के चार बड़े अफसरों को वर्तमान पदों से हटाकर नए पद पर स्थापित करने से हलचल मच गई है, बताया जा रहा है, सभी को किसी न किसी कारण से हटाया गया है।

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना का लोकायुक्त से सीधा विवाद चल रहा था, इस कारण उन्हें महानिदेशक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन भोपाल के पद से हटाकर मध्यप्रदेश पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन भोपाल का अध्यक्ष बना दिया है, इसी प्रकार भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के अफसर केटी वाईफे को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपुस्था लोकायुक्त संगठन भोपाल के पद से हटाकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कोऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी है, भारतीय पुलिस सेवा 1996 बैच के अफसर योगेश चौधरी विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी मान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के पद से हटाकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन मध्यप्रदेश भोपाल के पद की जिम्मेदारी सौंपी है, इसी प्रकार 1998 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर साजिद फरीद शापू को पुलिस महानिरीक्षक नक्सल विरोधी अभियान पुलिस मुख्यालय भोपाल के पद से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक विशेष सशस्त्र बल पुलिस मुख्यालय भोपाल के पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

 

आईपीएस अफसर मकवाना को हटाया, इनके भी हुए तबादले
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की यात्रा में पैदल चल रही महिला को हुआ दर्द, तुरंत करना पड़ा ऑपरेशन

लोकायुक्त से विवाद के चलते हटाया

बताया जा रहा है कि आईपीएस अफसर मकवाना का लोकायुक्त से सीधा विवाद चल रहा था, वहीं केटी वाईफे अगले ३ माह में रिटायर होने वाले हैं, योगेश चौधरी गंभीर मिजाज के अफसर हैं, इस कारण सरकार ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो