scriptTreatment of all types of poison in AIIMS BHOPAL PIC | 3.5 लाख तरह के जहर का इलाज है यहां, फोन करके भी बचा सकते हैं किसी की जान | Patrika News

3.5 लाख तरह के जहर का इलाज है यहां, फोन करके भी बचा सकते हैं किसी की जान

locationभोपालPublished: Oct 16, 2022 09:07:13 am

Submitted by:

deepak deewan

पूरे देश में सिर्फ 10 पॉइजनिंग इंफॉर्मेशन सेंटर उनमें एक भोपाल में, कोई भी डॉक्टर फोन कर जान सकता है इलाज का तरीका , एम्स के पॉइजनिंग इंफॉर्मेशन सेंटर में सभी तरह के जहर का इलाज

jahar.png
पॉइजनिंग इंफॉर्मेशन सेंटर

भोपाल. भारत में हर साल 20 से 25 हजार लोगों की जहर से मौत हो जाती है। इसका एक प्रमुख कारण इलाज में देरी होना भी है। इसी समस्या को देखते हुए भोपाल समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 पॉइजनिंग इंफॉर्मेशन सेंटर (पीआइसी) बनाए गए हैं। प्रदेश का एक मात्र पीआइसी राजधानी के एम्स में है। इस सेंटर में साढ़े तीन लाख तरह के जहर का इलाज मौजूद है। खास बात यह है कि प्रदेश का कोई भी डॉक्टर एक फोन कॉल के जरिए जहर के इलाज पता कर सकता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.