भोपालPublished: Oct 16, 2022 09:07:13 am
deepak deewan
पूरे देश में सिर्फ 10 पॉइजनिंग इंफॉर्मेशन सेंटर उनमें एक भोपाल में, कोई भी डॉक्टर फोन कर जान सकता है इलाज का तरीका , एम्स के पॉइजनिंग इंफॉर्मेशन सेंटर में सभी तरह के जहर का इलाज
भोपाल. भारत में हर साल 20 से 25 हजार लोगों की जहर से मौत हो जाती है। इसका एक प्रमुख कारण इलाज में देरी होना भी है। इसी समस्या को देखते हुए भोपाल समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 पॉइजनिंग इंफॉर्मेशन सेंटर (पीआइसी) बनाए गए हैं। प्रदेश का एक मात्र पीआइसी राजधानी के एम्स में है। इस सेंटर में साढ़े तीन लाख तरह के जहर का इलाज मौजूद है। खास बात यह है कि प्रदेश का कोई भी डॉक्टर एक फोन कॉल के जरिए जहर के इलाज पता कर सकता है।