scripttriple murder case birth of daughter in victim family | जिस घर में तीन अर्थियां उठीं, उसी दिन घर आई 'नन्हीं परी' | Patrika News

जिस घर में तीन अर्थियां उठीं, उसी दिन घर आई 'नन्हीं परी'

locationभोपालPublished: Oct 27, 2022 04:58:56 pm

Submitted by:

Manish Gite

तीन दिन पहले दमोह जिले के दावरान गांव में पड़ोसी के परिवार ने कर दी थी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या...।

damoh11.png

दमोह। देवरान गांव एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि परिवार का एक सदस्य अब भी घायल है। उसी घायल व्यक्ति की पत्नी राज बाई ने बुधवार को एक बेटी को जन्म दिया है। इस नवविवाहिता का दर्द है कि एक तरफ सास-ससुर का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तभी बेटी का जन्म हुआ। मेरे पति अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। घर में मातम के बीच आई खुशी को कैसे मनाऊं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.