scriptमध्य प्रदेश में काम कर रहे ढाई मुख्यमंत्री! | Two and a half chief minister working in Madhya Pradesh | Patrika News

मध्य प्रदेश में काम कर रहे ढाई मुख्यमंत्री!

locationभोपालPublished: Feb 21, 2019 05:35:36 pm

Submitted by:

Amit Mishra

सुषमा स्वराज ने कहा कि वे अपना आखिरी वचन पूरा करने आई है, स्वास्थ्य कारणों से चिकित्सकों के मना करने के कारण मैं अब लोकसभा का चुनाव नहीं लडूंगी लेकिन यहां के लोगों से जो रिश्ता बना है उसे ता जिंदगी निभाऊंगी…

news

मध्य प्रदेश में काम कर रहे ढाई मुख्यमंत्री!

विदिशा। मैं जब चुनाव लडऩे आई थी तब लोग यहां के लोगों ने केवल तीन चीजें मांगी थी एक बाईपास दूसरा कारखाना और तीसरी मेमू ट्रेन यह तीनों मैंने मांग पूरी की इसके अलावा ऑडिटोरियम और मेडिकल कॉलेज मैंने अपने संकल्प के अनुसार दिया मुझे खुशी है कि मैंने अपने सभी संकल्प पूरे किए ये कहना है विदेश मंत्री एंव सांसद सुषमा स्वराज का । सुषमा स्वराज करीब 18 करोड़ की लागत से बने रवींद्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन का शुभारंभ करने आज विदिशा आई थी।


केंद्र सरकार से मिले 2 करोड़…
मंच पर संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने कार्यक्रम में पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का बताया जा रहा है या ऑडिटोरियम, लेकिन हकीकत यह है कि इसमें केंद्र की साठ परसेंट और राज्य की 40 परसेंट राशि है इस मांग से केंद्र
सरकार को 9 करोड़ देना थे लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी तक केवल 2 करोड ही मिल सके हैं । इस पर सुषमा ने कहा यह बात मुझसे व्यक्तिगत ही कह दी होती।

अंतर कलह के कारण ही गिर सकती है…
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश में ढाई मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं ऐसे लोग भी मंत्रियों को निर्देश दे रहे हैं जो सरकार से बाहर है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने अंतर कलह के कारण ही गिर सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो