scriptMP: 22% लेकर बदल रहे थे पुराने नोट, 7.50 लाख जब्त, दो गिरफ्तार | two arrested by crime branch for exchange 500-1000 rupee note | Patrika News
भोपाल

MP: 22% लेकर बदल रहे थे पुराने नोट, 7.50 लाख जब्त, दो गिरफ्तार

जब से नोट बंदी का आदेश लागू हुआ, तब से ही पुराने नोटों को नए में बदलने का खेल धड़ल्ले से हो रहा है। कई बड़े व्यापारी कुछ परसेंट काटकर नोट बदल रहे हैं।

भोपालNov 24, 2016 / 02:30 pm

Anwar Khan

indian currency

indian currency

भोपाल। जब से नोट बंदी का आदेश लागू हुआ, तब से ही पुराने नोटों को नए में बदलने का खेल धड़ल्ले से हो रहा है। कई बड़े व्यापारी कुछ परसेंट काटकर नोट बदल रहे हैं। ऐसे ही दो बिजनेसमैन बुधवार को भोपाल में पकड़ाए।

बैरागढ़ से पकड़े गए ये व्यापारी 10 लाख रुपए के पुराने नोट 7.50 लाख रुपए के नए नोट में बदल रहे हैं। हालांकि इस काम में जुड़ा एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। क्राइम ब्रांच को संदेह है कि आरोपी ब्लैक मनी को वह कमीशन लेकर नई करेंसी देते थे। 


एएसपी क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि बैरागढ़ निवासी जतिन दरयानी, लालघाटी निवासी प्रदीप खिलवानी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन दोनों को बैरागढ चंचल चौराहे के पास से उस दौरान पकड़ा जब वे किसी ग्राहक को पुरानी करेंसी के बदले नई करेंसी देने का इंतजार कर रहे थे। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से नई करेंसी के दो-दो हजार रूपए बरामद हुए।


सीहोर लेकर जाते रकम
पकड़े गए दोनों व्यापारियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे आशीष रजानी के लिए काम करते हैं। रजानी उन्हें दस से पन्द्रह हजार रूपए कमीशन देता है। बरामद रकम वे सीहोर में किसी व्यापारी को देने जा रहे थे। जतिन दरयानी रेस्टोरेंट संचालक है, जबकि प्रदीप खिलवानी का न्यू मार्केट में रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। वहीं अशीष साड़ी शॉप चलाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो