उनका दावा है कि रास्ते में उन्हें दो युवकों ने रोका और चेहरे पर पॉलिथीन मारी। बुजुर्ग महिला का दावा है कि इसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं है, थोड़ी देर बाद जब उन्हें होश आया तो उनके सोने चांदी की चूड़ियां और अंगूठियां नदारद थे।
टीटी नगर पुलिस ने इस अजीबोगरीब मामले की पड़ताल शुरू करने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं। कैमरे में घटना रिकॉर्ड हुई है और महिला अपने हाथ से जेवर उतारकर युवकों को देती नजर आ रही हैं पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
महिला ने पुलिस को ये बताया
शिवानी होम्स द्वारकापुरी कमला नगर में रहने वाली सारिता गृहणी हैं। उनके पति रमाकांत पंजाब नेशनल बैंक में प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सारिता अपने स्कूटर से बीते बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक न्यू मार्केट पहुंचीं।
वे टोंरटो में रहने वाली बेटी शुभांगी के खाते में करीब साठ हजार रुपए जमा कराकर बाहर आ गई। वह पैदल अपनी गाड़ी के पास आ रही थीं। रास्ते में उनसे एक युवक टकराया,उसके हाथ में एक पालीथिन थी, उसने लाल रंग की टीशर्ट पहनी थी।
उनके पास आकर बोला कि उसे विदिशा जाना है, बस कहां से मिल जाएगी और उनके साथ चलने लगा। सारिता उपाध्याय ने दावा किया है कि उसने पालिथीन चेहरे से टकराने के बाद वह सम्मोहित हो गईं और उन्होंने अपने हाथों से चार चूडियां और दो अंगुठिया उसे दे दीं।
बुजुर्ग महिला ने सम्मोहन की बात बताई है। वीडियो में वे स्वयं गहने देती दिख रही हैं। युवकों की तलाश कर रहे हैं।
- चैन सिंह रघुवंशी, टीआई, टीटी नगर
इधर, मां ने मोबाइल छीना, तो बेटी ने जहर खा कर दे दी जान
वहीं एक अन्य मामले में भोपाल के साउथ टीटी नगर इलाके में एक युवती ने जहर खा लिया, क्योंकि उसकी मां ने उससे उसका मोबाइल छीन लिया था। गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया , लेकिन जान नहीं बची।
टीटी नगर पुलिस के अनुसार मृतक तनिष्का सिंह (19) पुत्री गोवर्धन सिंह बुधवार रात मोबाइल पर वीडियो देख रही थी। पुलिस के मुताबिक युवती के पिता एसएएफ में कमांडर हैं। तनिष्का मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करती थी जिससे तंग आकर उसकी मां ने फोन छीन लिया था।
गुस्से में आकर तनिष्का ने अपने कमरे में जाकर रात करीब 3 बजे जहर खा लिया। सुबह घर वालों को इस बात की जानकारी हुई। हालत बिगड़ती देख फौरन उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।