scriptTwo cities will be settled in 235 hectares in 506 crores in Bhopal | 506 करोड़ में 235 हेक्टेयर में बसेंगे दो नए शहर | Patrika News

506 करोड़ में 235 हेक्टेयर में बसेंगे दो नए शहर

locationभोपालPublished: Mar 18, 2023 02:05:48 pm

Submitted by:

deepak deewan

15 हजार प्लॉट भी निकालेगा बीडीए, भोपाल विकास प्राधिकरण का बजट मंजूर, राजधानी में बनेंगी दो नई लिंक रोड, नर्मदापुरम रोड से रायसेन रोड को जोड़ेंगे, मुबारकपुर के पास से नबीबाग नरसिंहगढ़ रोड जुड़ेगी

city18m.png
15 हजार प्लॉट भी निकालेगा बीडीए
भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में दो नए नगर विकसित होंगे। इसके साथ ही शहरवासियों के लिए दो नई लिंक रोड भी बनेंगी। भोपाल विकास प्राधिकरण बीडीए के बजट में इन दो नई नगर विकास योजनाओं और लिंक रोड को मंजूरी मिली है। मौजूदा वित्तवर्ष में बीडीए के लिए 506 करोड़ 53 लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.