एमपी में दो दिन तेज बरसात, जानिए कब होगी मानसून की विदाई
भोपालPublished: Sep 22, 2022 11:22:17 am
फिर बदला मौसम, हिमाचल में बर्फबारी का असर प्रदेश में बारिश


प्रदेश में बारिश
भोपाल. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसका असर एमपी पर भी पड़ता हुआ दिख रहा है. बारालचा दर्रे में लाहुल. स्फीति में ताजा बर्फबारी के बाद एमपी में खासतौर पर राजधानी का तापमान कम हुआ है. इधर प्रदेश में फिर तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. राजस्थान से भले ही मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया हो लेकिन प्रदेश में अभी इसके संकेत जरा भी नहीं हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस माह के अंत तक मानूसन के विदा होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.