भोपाल

ढाई सौ डायल-100 के पहिए थमे गैराज में हुईं कबाड़

पुलिस पेट्रोलिंग में हो रही है दिक्कत, कंपनी ने गैराज मालिकों को नहीं किया मरम्मत का भुगतान

भोपालSep 08, 2021 / 10:36 am

Hitendra Sharma

भोपाल. गैराज मालिकों को मरम्मत का भुगतान नहीं होने से प्रदेश में 250 से ज्यादा डायल-100 वाहनों के पहिए थम गए। डायल-100 सेवा का संचालन करने वाली पुणे की कंपनी भारत विकास ग्रुप (BVG) ने फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (FRV) के रूप में इस्तेमाल होने वाले वाहनों की मरम्मत, सर्विसिंग अलग-अलग शहरों में गैराज मालिकों से कराई है। लंबे समय से भुगतान नहीं किए जाने से गैराज मालिकों ने वाहन पास रख लिया है।

टेंडर की मियाद खत्म
बता दें, बीवीजी कंपनी के पास डायल-100 सेवा के संचालन का जिम्मा वर्ष 2015 से है। शुरुआत में एक हजार वाहन ऑन रोड थे।?उसके टेंडर की अवधि मार्च 2021 में खत्म हो चुकी है। नया टेंडर नहीं होने पर कंपनी को दिसंबर 2021 तक का एक्सटेंशन दिया है।

111 करोड़ तो किसी के 60 लाख बकाया
भोपाल के गैराज संचालक के 1.11 करोड़ रुपए कंपनी पर बकाया हैं। जबलपुर के गैराज मालिक ने बताया कि उसे कंपनी से 44 लाख रुपए से अधिक लेने हैं। एक अन्य गैराज संचालक का बकाया बिल 60 लाख रुपए है। अब कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। हालांकि कंपनी का कहना है कि जल्द ही सभी गैराज संचालकों का भुगतान कर देंगे।

70 से ज्यादा वाहन टोटल लॉस में
राजधानी भोपाल में ही 28 वाहन गैराज में खड़े हैं। इनमें से 9 थानों के हैं। प्रदेशभर में 70 से अधिक डायल-100 वाहन टोटल लॉस की स्थिति में हैं। 20 ऐसे हैं, जो हादसों की वजह से खराब हुए हैं।

एसे समझें स्थिति
कंपनी का जिम्मा इन वाहनों की देखरेख के साथ तीन शिफ्ट में ड्राइवर, डीजल की व्यवस्था करना है। सरकार द्वारा कंपनी को प्रति वाहन 70-80 हजार रुपए मासिक भुगतान किया जाता है। वही गैराज मालिकों ने बकाया भुगतान के लिए सीएम हेल्पलाइन समेत आला अफसरों से गुहार लगाई है।

 

dial-100-mp_2.jpg

इतनी गाड़ियां गैराज में शहर वाहन बकाया

शहरवाहनबकाया
भोपाल281.1 करोड़
रीवा2365 लाख
छतरपुर1340 लाख
ग्वालियर1310 लाख
जबलपुर381.02 करोड़

(आंकड़े गैराज मालिकों के अनुसार)

जल्द ऑन रोड होंगे वाहन
बीवीजी ग्रुप, मध्य प्रदेश प्रोजेक्ट हैड, समाधान धवाले ने कहा कि गैराज मालिकों को भुगतान की प्रक्रिया शुरू की है। जल्द ही 150 वाहन ऑन रोड होंगे। वही एडीजी, दूर संचार शाखा (डायल 100) संजय कुमार झा ने कहा कि कंपनी को नोटिस दिया है गैराज मालिकों को भुगतान नहीं होने की शिकायत आई थी। कंपनी को नोटिस दिया था। कंपनी को किराए पर भी वाहन लेने की छूट दी है।

Home / Bhopal / ढाई सौ डायल-100 के पहिए थमे गैराज में हुईं कबाड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.