scriptUjjain schools will remain closed on Monday on Nagpanchami | सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल, 21 अगस्त की छुट्टी का जारी किया आदेश | Patrika News

सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल, 21 अगस्त की छुट्टी का जारी किया आदेश

locationभोपालPublished: Aug 21, 2023 07:51:05 am

Submitted by:

deepak deewan

आज ही नागपंचमी भी मनाई जा रही है। महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर के शिखर पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट भी खोल दिए गए हैं। इस मौके पर स्‍कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया है।

schoolclosed21.png
स्‍कूलों में अवकाश
21 अगस्त को सावन सोमवार के मौके पर महाकाल की नगरी उज्जैन में
शिव भक्ति का उल्लास छाया है। महाकाल के दर्शन और पूजन को श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं। शहर में आज महाकाल की सवारी भी निकाली जाएगी। शाम को महाकाल जनता को दर्शन देने के लिए निकलेंगे जिसकी तैयारी अंतिम चरणों में है। आज ही नागपंचमी भी मनाई जा रही है। महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर के शिखर पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट भी खोल दिए गए हैं। इस मौके पर स्‍कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.